कोविड से बचाव को ब्लाकों में बच्चों की दवा का वितरण

जागरण संवाददाता चंदौली कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए सरकार अलर्ट हो गई है। र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 08:13 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 08:13 PM (IST)
कोविड से बचाव को ब्लाकों में बच्चों की दवा का वितरण
कोविड से बचाव को ब्लाकों में बच्चों की दवा का वितरण

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए सरकार अलर्ट हो गई है। रविवार को ब्लाकों में निगरानी समितियों को बच्चों की दवा का वितरण किया गया। जिले के प्रभारी और ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने चकिया तो अन्य ब्लाकों में क्षेत्रीय विधायकों ने निगरानी समितियों के अध्यक्षों को दवा किट बांटी। इसमें शून्य से लेकर 18 साल की आयु तक बच्चों व वयस्कों के लिए अलग-अलग दवाइयां शामिल हैं। निगरानी समितियां गांवों में इनका वितरण करेंगी। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार : प्रभारी मंत्री ने निगरानी समितियों के कार्यों का बखान किया। बोले, समितियों ने दूसरी लहर में जिस तरह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, वह काबिले तारीफ है। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए समिति अपनी जिम्मेदारियों को समझे और लोगों को जागरूक करने का काम बखूबी करें। कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं। जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कहा, महामारी व संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग आवश्यक कदम उठा रहा है। विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण व बच्चों को निश्शुल्क दवा किट वितरण में पंचायत प्रतिनिधि अहम भूमिका निभाएं। इसके अलावा सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा, बीडीओ सरिता सिंह ने संबोधित किया। प्रधान अरविद गुप्ता, अरविद पांडेय आदि मौजूद रहे। संचालन सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने किया। टांडाकला प्रतिनिधि के अनुसार : चहनियां ब्लाक में दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम अजय कुमार मिश्रा ने आंगनबाड़ी, आशा, एएनम व ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में निगरानी समितियों को दवा का वितरण किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी संदीप सिंह, एडीओ पंचायत इंद्रभूषण दुबे आदि मौजूद थे। धानापुर में विधायक सुशील सिंह ने दवा किट का वितरण किया। नियामताबाद प्रतिनिधि के अनुसार : मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने ब्लाक परिसर में निगरानी समिति के सदस्यों को कोविड की दवा का वितरण किया। इस दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। एसडीएम विजय नारायण सिंह, बीडीओ डाक्टर रक्षिता सिंह, डीडीओ पदमकांत शुक्ला, प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अमित सिंह, अशोक यादव, एडीओ संजय शर्मा मौजूद रहे। वहीं सदर ब्लाक में कोविड दवा का वितरण हुआ। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने निगरानी समितियों के सदस्यों को कोविड दवा का वितरण किया। बताया कि उम्र के आधार पर चार वर्ग बनाकर दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। इससे कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने में सुविधा होगी। डाक्टर केएन पांडेय, जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल, बीडीओ राहुल सागर, पीएचसी प्रभारी पीपी उपाध्याय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी