सलाहकार समिति की बैठक में उन्नत खेती पर विमर्श

जागरण संवाददाता चंदौली वैज्ञानिक सलाहकार समिति की वर्चुअल बैठक बुधवार को मुख्यालय स्थित क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 06:08 PM (IST)
सलाहकार समिति की बैठक में उन्नत खेती पर विमर्श
सलाहकार समिति की बैठक में उन्नत खेती पर विमर्श

जागरण संवाददाता, चंदौली : वैज्ञानिक सलाहकार समिति की वर्चुअल बैठक बुधवार को मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में हुई। स्थानीय के साथ ही नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, आइसीआर के वैज्ञानिक व अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए एक-दूसरे से जुड़े। पिछली कार्ययोजना के क्रियान्वयन और आगामी वित्तीय वर्ष में नई कार्ययोजना बनाकर किसानों की आय बढ़ाने पर चर्चा की गई। कृषि में विविधीकरण अपनाने पर जोर दिया गया।

केविके प्रभारी डाक्टर एसपी सिंह ने कहा, मशरूम की खेती किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इससे कम लागत में अधिक मुनाफा होगा। इसके लिए बाजार ढूंढने की भी दरकार नहीं होगी। स्थानीय बाजारों के साथ ही वाराणसी में तमाम खरीदार मिल जाएंगे। केविके की ओर से समय-समय पर प्रशिक्षण का आयोजन कर किसानों को इसके टिप्स दिए जाते हैं। डाक्टर समीर पांडेय ने कहा, कृषि प्रधान जनपद में फसलों का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है किसानों को समय-समय पर उन्नत खेती की जानकारी देना। यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके। कृष्णमुरारी पांडेय ने मौसम संबंधी जागरूकता को लेकर चर्चा की। बताया कि जिले के किसानों को समय-समय पर मौसम की जानकारी दी जा रही है। इससे किसानों को काफी सहूलियत होती है। डाक्टर अभयदीप गौतम, डाक्टर दिनेश कुमार यादव व डाक्टर रितेश सिंह ने भी अपने विचार साझा किए। वहीं प्रगतिशील किसान रतन सिंह ने अनुदान पर कृषि यंत्र अधिक से अधिक लोगों को देने का मुद्दा उठाया। बोले, कृषि यंत्रों की मदद से खेती आसान हो जाएगी। किसानों का समय बचेगा और बेहतर उत्पादन भी होगा। रमेश सिंह ने जिले में दुग्घ उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। वीरेंद्र सिंह ने कम अवधि में पककर तैयार होने वाली धान की प्रजातियों की खेती के लिए किसानों को जागरूक करने का सुझाव रखा। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों के सुझावों पर विचार करने का भरोसा दिलाया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर एसपी पांडेय, उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार भारती, उद्यान अधिकारी नन्हेलाल वर्मा, डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन, बीएसए एसपी सिंह, शिवाजी सिंह, मनीष आजाद, अविनाश वर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी