गंगा घाट पर गंदगी का अंबार

जागरण संवाददाता टांडाकला (चंदौली) बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गंदगी व जलजमाव से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:18 PM (IST)
गंगा घाट पर गंदगी का अंबार
गंगा घाट पर गंदगी का अंबार

जागरण संवाददाता, टांडाकला (चंदौली) : बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गंदगी व जलजमाव से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। घाट पर कीचड होने से फिसलन है, इससे गंगा स्नान को जो जा रहा वह कीचड़ में फिसल कर गिर जा रहा। जिले में बलुआ घाट ही ऐसा स्थान है जहां हर वर्ष व्रत, त्यौहारों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है, तीन-तीन दिन तक मेला लगता है। चार वर्ष पूर्व इस घाट को पर्यटन स्थल बनाने को शिलान्यास भी किया गया लेकिन घाट अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई। घाट पर स्नानार्थियों के ठहरने व आराम करने के लिए टिन शेड बना है लेकिन लोग उसी में अपने वाहन खड़े कर देते हैं इससे वहां रुकने की जगह नहीं बचती। स्थानीय लोगों ने घाट का सुंदरीकरण, श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था व वाहन स्टैंड बनाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी