सड़क खराब होने से आवागमन में हो रही मुश्किल

जागरण संवाददाता नौगढ़ (चंदौली) सोनभद्र सीमा से सटे गढ़वा मुख्य मार्ग पर चलना राहगीरों के ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:18 PM (IST)
सड़क खराब होने से आवागमन में हो रही मुश्किल
सड़क खराब होने से आवागमन में हो रही मुश्किल

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : सोनभद्र सीमा से सटे गढ़वा मुख्य मार्ग पर चलना राहगीरों के लिए मुश्किल हो गया है। हालत यह कि इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन अघोषित रूप से बंद हो चुका है। वहीं पैदल आने-जाने वालों को सड़क के गड्ढों व कीचड़ से होकर जाना मजबूरी हो गई है।

करीब 25 किलोमीटर लंबा उक्त मार्ग गढ़वा गांव के निकट बेहद खराब हो गया है। बारिश के मौसम में मार्ग पर कीचड़ हो जाती है। तहसील मुख्यालय व सोनभद्र जनपद को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग से करीब डेढ़ दर्जन गांव के लोगों का आवागमन होता है। इससे उक्त मार्ग पर प्राइवेट व यात्री वाहनों के अलावा बाइक साइकिल व पैदल आने जाने वाले लोगों का आवागमन बराबर बना रहता है। खास बात यह कि पंचायत चुनाव कराने के लिए मतदान कार्मिकों को पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ेगी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी