हैंडपंप के दूषित पानी के सेवन से डायरिया ने पसारा पांव

चकिया (चंदौली) डायरिया प्रभावित अमरा उत्तरी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:44 PM (IST)
हैंडपंप के दूषित पानी के सेवन से डायरिया ने पसारा पांव
हैंडपंप के दूषित पानी के सेवन से डायरिया ने पसारा पांव

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : डायरिया प्रभावित अमरा उत्तरी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को पहुंची। गांव की विश्वकर्मा बस्ती में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव किए जाने के साथ दवा का वितरण किया। बस्ती वालों को शुद्ध पेयजल पीने के साथ ही ताजा भोजन करने व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को आगाह किया।

अमरा उत्तरी गांव निवासी बचौड़ी विश्वकर्मा सहित परिवार के डेढ़ दर्जन सदस्य डायरिया से पीड़ित हो गए थे। पीड़ित मरीजों का इलाज संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया। फिलहाल डायरिया पीड़ित मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है। जानकारी लगते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डाक्टर विकास कुमार सिन्हा के निर्देश पर डाक्टर विनोद गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। बस्ती का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाया कि सरकारी हैंड पंप का सीमेंट युक्त प्लेटफार्म जर्जर होने के कारण गंदा पानी हैंडपंप में प्रवेश कर रहा है। इससे हैंडपंप दूषित जल दे रहा है। दूषित जल का प्रयोग करने से बस्ती के लोग डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं। चिकित्सकीय की टीम ने बताया कि फिलहाल सभी लोगों की तबीयत स्थिर है। गांव में ब्लीचिग पाउडर व दवा का वितरण किया गया। लोगों को उक्त हैंडपंप का पानी नहीं पीने की सलाह दी गई।

chat bot
आपका साथी