कोरोना मृतकों के आश्रितों को स्वरोजगार पर मिलेगी सब्सिडी

जागरण संवाददाता चंदौली सरकार ने कोरोना मृतकों के आश्रितों की मदद के लिए आशा योजना श

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:56 PM (IST)
कोरोना मृतकों के आश्रितों को स्वरोजगार पर मिलेगी सब्सिडी
कोरोना मृतकों के आश्रितों को स्वरोजगार पर मिलेगी सब्सिडी

जागरण संवाददाता, चंदौली : सरकार ने कोरोना मृतकों के आश्रितों की मदद के लिए आशा योजना शुरू की है। इसके तहत आश्रितों को स्वरोजगार के लिए सब्सिडी मिलेगी। पांच लाख की लागत वाली औद्योगिक इकाई लगाने पर 80 फीसद तक अनुदान मिलेगा। 20 फीसद धनराशि खुद लगानी होगी। योजना के लिए इच्छुक लोगों को जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होगा।

शासन ने योजना के लिए मानक तय किए हैं। इसके लिए अनुसूचित जाति के व्यक्ति पात्र होंगे। परिवारों की सालाना आय तीन लाख से कम होनी चाहिए। परिवार में कमाने वाले की मौत कोविड-19 संक्रमण की वजह से हुई हो। मृतक की आयु 18 से 60 साल के मध्य रही हो। आश्रितों को नगर पंचायत अथवा तहसील प्रशासन से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना होगा। इसमें कोरोना से मौत का जिक्र स्पष्ट रूप से होना चाहिए। समाज कल्याण विभाग की ओर से आवेदनों की जांच और सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद योजना के लिए चयनित किया जाएगा। विभाग की ओर से कोरोना मृतकों की सूची भी मुख्यालय भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अनुसूचित जाति में जिन लोगों के परिवार में कोरोना से मौत हुई है उनकी डिटेल जुटाई जा रही है। समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्या ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सभी प्रपत्रों के साथ कार्यालय में संपर्क करें। पात्रों को योजना का लाभ हर हाल में दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी