हत्या का राजफाश न होने से नाराज अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सकलडीहा (चंदौली) सकलडीहा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामजनम प्रसाद के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:13 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:13 PM (IST)
हत्या का राजफाश न होने से नाराज अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
हत्या का राजफाश न होने से नाराज अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : सकलडीहा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामजनम प्रसाद के पुत्र का शव संदिग्ध परिस्थितियो में तालाब में मिला था। स्वजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से राजफाश की मांग की थी। दो सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर सोमवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। चेताया शीघ्र राजफाश नहीं हुआ तो अधिवक्ता सड़क पर उतरेंगे।

बार एसोसिएशन के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष रामजनम प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र आलोक का शव गांव के एक तालाब में संदिग्ध हालत में मिला। स्वजन ने पुत्र की हत्या की आशंका जताई थी। आरोप है कि कोतवाली पुलिस घटना को लेकर टालमटोल रवैया अपना रही है। अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ अधिवक्ता भवन में बैठक की और तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में बार अध्यक्ष राजकुमार सिंह, अजय कुमार रंजन, अरुण कुमार, रामजनम प्रसाद, नरसिंह, मनोज पांडेय, हरिकीर्तन सिंह, राजेश सिंह, प्रभु नारायण पाठक व बलवंत यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी