क्रय केंद्र खोलने की मांग, किसान परेशान

क्षेत्र में क्रय केंद्र न होने से किसानों को परेशान होना पड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:20 PM (IST)
क्रय केंद्र खोलने की मांग, किसान परेशान
क्रय केंद्र खोलने की मांग, किसान परेशान

जागरण संवाददाता, कंदवा (चंदौली) : क्षेत्र में क्रय केंद्र न होने से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। खेत और खलिहाल में रखे गेहूं को औने-पौने दामों में बेचना पड़ रहा है। किसानों को चिता सता रही कि बारिश हो गई तो उनकी मेहनत की कमाई पर पानी फिर जाएगा। जिलाधिकारी से कंदवा क्षेत्र में गेहूं क्रय केंद्र खोलने की मांग की।

असना, कंजेहरा, पईं, कुसीं, बकौडी, सुढना, जलालपुर, तलाशपुर, सिसौंरा, बहोरा, कुशहां, सलेमपुर, ओयरचक सहित अन्य गांवों के किसान गेहूं की बिक्री के लिए परेशान हैं। केंद्र के अभाव में खलिहान में पड़े गेहूं को व्यापारियों को बिक्री करना विवशता हो गई है। किसान धर्मेन्द्र, अलगू, रमेश राय, त्रिभुवन सिंह, हरखन यादव, अशोक, सनी, संतविलास सहित अन्य किसानों ने कहा क्षेत्र में केंद्र खुल जाए तो किसानों को उचित लाभ मिल जाए।

chat bot
आपका साथी