प्रचंड गर्मी में तेज हुई नींबू की मांग

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) गर्मी से निजात दिलाने में रामबाण का काम करने वाले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 01:06 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 01:06 AM (IST)
प्रचंड गर्मी में तेज हुई नींबू की मांग
प्रचंड गर्मी में तेज हुई नींबू की मांग

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : गर्मी से निजात दिलाने में रामबाण का काम करने वाले नींबू की मांग तेजी से बढ़ने लगी है। शहर के छोटे बाजार से लेकर सब्जी मंडी व रेहड़ी तक नींबू की खासी बिक्री हो रही है। गर्मी के मौसम में नींबू लू के थपेड़ों से बचाने के साथ ग्लूकोज की कमी को पूरा करता है। इससे लोग नींबू को अपने दैनिक आहार में शामिल करने के साथ ही शिकंजी बनाने में इसका जमकर प्रयोग कर रहे हैं। इस समय नींबू 40 से लेकर 80 रुपये दर्जन तक बिक रहा है।

तापमान में तेजी के साथ ही नींबू के मांग अधिक होने लगी है। रमजान के महीने में रोजेदार भी इफ्तार के वक्त नींबू की बनी हुई शिकंजी को पीना पसंद कर रहे है। इस कारण नींबू की मांग अधिक हो गई है। नींबू विक्रेता आकाश ने बताया कि बाजार में नींबू की खरीदारी के लिए ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ हो रही। दो सप्ताह से ही नींबू की मांग में तेजी आई है। बिजली गुल, लोग परेशान

जागरण संवाददाता, चहनियां (चंदौली) : क्षेत्र में एक पखवारे से विद्युत कटौती परेशानी का कारण बन रही। दिन में फसलों के जलने से बचाने को कटौती हो रही लेकिन रात-रात भर बिजली काटी जा रही है। कटौती से भीषण गर्मी व उमस के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने नियमित विद्युत आपूर्ति कराने की मांग की है। सड़क किनारे नाली जाम, ग्रामीण परेशान जागरण संवाददाता, इलिया (चंदौली) : बसाढ़ी गांव में सड़क किनारे बनी नाली स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही। जगह-जगह नाली जाम होने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा और उससे दुर्गंध उठ रही है। इससे गांववासियों में संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना है।

कई वर्षों से नाली की सफाई नहीं कराई गई है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वकील शेख मंसूरी आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। बीडीओ धर्मजीत सिंह ने कहा कि गांवों में सफाई न करने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सड़क किनारे नाली जाम, ग्रामीण परेशान

जागरण संवाददाता, इलिया (चंदौली) : बसाढ़ी गांव में सड़क किनारे बनी नाली स्वछता अभियान की पोल खोल रही। जगह-जगह नाली जाम होने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा और उससे दुर्गंध उठ रही है। इससे गांववासियों में संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना है।

कई वर्षों से नाली की सफाई नहीं कराई गई है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वकील शेख मंसूरी आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। बीडीओ धर्मजीत सिंह ने कहा कि गांवों में सफाई न करने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी