सजावटी सामानों की सजी दुकानें, खरीदारी तेज

सजावटी सामानों की सजी दुकानें खरीदारी तेज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:20 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:20 PM (IST)
सजावटी सामानों की सजी दुकानें, खरीदारी तेज
सजावटी सामानों की सजी दुकानें, खरीदारी तेज

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : दीपावली पर्व के लिए बाजार में साज-सज्जा की दुकानें सज गई हैं। दुकानों पर विभिन्न प्रकार के सजावट के सामान बिक रहे हैं। सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। सजावट का सामान खरीदने को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। पारंपरिक साज-सज्जा के सामान के साथ लोग झालरों की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजार तरह-तरह के गुलदस्ते, फोटो, पोस्टर एवं इलेक्ट्रानिक सामानों से पट गए हैं।

दीपावाली पर्व की तैयारियों को लेकर घरों में साफ सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है। बाजारों में खरीदारी तेज हो गई है। घरों को आकर्षण ढंग से सजाने के लिए सजावट के सामानों की अधिक मांग हो रही है। विभिन्न प्रकार के स्टिकर, शुभ स्वागतम्, लक्ष्मी-गणेश के चित्र सहित तरह तरह के गुलदस्ते दुकानों पर बिक रहे हैं। दस रुपये से हजार रुपये तक के सजावट के सामान की बिक्री हो रही है। दुकानदार तरह तरह के आफर देकर लोगों को लुभा रहे हैं। नगर के लालबहादुर शास्त्री कटरा, परमार कटरा, रस्तोगी गली, काली मंदिर के समीप कई दुकानें सजी हुई हैं। सुबह ही लोग खरीदारी के लिए निकल जा रहे हैं। देर शाम तक बाजार में लोगों की आवाजाही हो रही है। पर्व को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी