संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हत्या का आरोप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 10:47 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या का आरोप
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या का आरोप

जासं, ताराजीवनपुर (चंदौली) : अलीनगर थाना के आलमपुर गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के मामले में पत्नी ने थाने में परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने पत्नी व मायके पक्ष को सूचना दिए बिना ही युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।

गांव निवासी अभिषेक यादव (25) का विवाह दो वर्ष पूर्व शहाबगंज थाना के ठेकहा गांव की सुमन देवी से हुआ था। सुमन दो माह से अपने मायके में ही रह रही थी। परिजनों का कहना है कि अभिषेक के पेट में अचानक दर्द होने से उसकी मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया, जबकि पत्नी ने परिजनों पर आरोप लगाते हुए अलीनगर थाने में तहरीर दी है कि परिजनों द्वारा मारपीट कर हत्या कर अंतिम संस्कार मामले को छिपाने के लिए बिना बताए ही कर दिया। आरोप लगाया कि बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते पति की हत्या कर दी गई है। हमें सूचना दूसरे के माध्यम से मिली। वहीं मृतक के ससुर राजेंद्र सिंह यादव ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया। एसएचओ बृजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी