सिवान में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

जागरण संवाददाता शहाबगंज (चंदौली) थाना क्षेत्र के अमावं गांव निवासी कुश चौहान (30) का शव म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:49 PM (IST)
सिवान में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
सिवान में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

जागरण संवाददाता, शहाबगंज (चंदौली) : थाना क्षेत्र के अमावं गांव निवासी कुश चौहान (30) का शव मंगलवार की सुबह जिगना गांव के कुशडेहरा के सिवान में खेत में मिला। इससे सनसनी फैल गई। सोमवार की शाम से ही युवक घर से लापता था। मंगलवार की सुबह खेत में गेहूं की कटाई करने गए मजदूरों ने शव देखकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है।

परिजनों ने बताया कि कुश सोमवार की रात आठ बजे तक घर में था। इसके बाद किसी को बताए बगैर घर से निकल गया। रात अधिक होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह तक घर न आने से परिजन परेशान थे। जिगना गांव के सिवान में मजदूर गेहूं की कटाई करने पहुंचे तो खेत में शव पड़ा देखकर दंग रह गए। तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। चकिया कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह व इलिया एसओ मिथिलेश तिवारी मौके पर पहुंचे। शव के पास शराब की खाली चार बोतलें, बीड़ी व एक माचिस मिली। गर्दन पर लाल निशान थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता राधे चौहान ने हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, बेटे की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव ले आकर जिगिना गांव के सिवान में फेंक दिया गया। पुलिस घटना की सही ढंग से जांच कर हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करे। सूचना के बाद एसपी अमित कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। एसपी बोले, घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी