'दसवां' बीता, ढाढ़स बंधाने वालों की कमी नहीं

पुलवामां में जवानों की शहादत को लोग भुला नहीं पा रहे। शोकाकुल परिवार ने शहीद का दसवां सोमवार को ¨हदू रीति रिवाज से पूरा किया लेकिन ढाढ़स बंधाने एवं आर्थिक मदद करने वालों में कमी महसूस नहीं हुई। रोजाना मदद को बढ़ रहे दर्जनों हाथों के क्रम में पीडीडीयू नगर के चेयरमैन संतोष खरवार सभासदों की टीम के साथ पहुंच ढाढ़स बधाए एवं एक लाख का चेक दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 07:57 PM (IST)
'दसवां' बीता, ढाढ़स बंधाने वालों की कमी नहीं
'दसवां' बीता, ढाढ़स बंधाने वालों की कमी नहीं

जासं, पड़ाव (चंदौली) : पुलवामा में जवानों की शहादत को लोग भुला नहीं पा रहे। शोकाकुल परिवार ने शहीद का दसवां सोमवार को ¨हदू रीति रिवाज से पूरा किया। उधर ढाढ़स बंधाने एवं आर्थिक मदद करने वालों में कमी महसूस नहीं हुई। रोजाना मदद को बढ़ रहे दर्जनों हाथों के क्रम में पीडीडीयू नगर के चेयरमैन संतोष खरवार सभासदों की टीम के साथ पहुंच ढाढ़स बंधाए एवं एक लाख का चेक दिया। अंतरराष्ट्रीय पहलवान नर¨सह यादव ने 25 हजार एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ने 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की। देश हो हिलाकर रख देने वाली आतंकी घटना को हुए एक-एक कर दस दिन बीत गए। बहादुरपुर निवासी अवधेश ने भी उस हादसे में अपनी शहादत दी थी। 'दसवां' को भी ढाढ़स देने वालों की भीड़ में रंच मात्र भी कमी नहीं रही। शहीद को नमन कर चेयरमैन, सभासदों ने कहा कि शहीद परिवार की मदद में आज केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ पूरा देश खड़ा है। अंतरराष्ट्रीय पहलवान नर¨सह यादव तो मुंबई से चलकर शहीद के घर पहुंच परिवार को सांत्वना दी। शहीद को नमन करते उनकी आंखें नम हो गईं। श्री यादव महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी एसपी हैं। पंचम यादव, कोच गोरखनाथ, आनंद मोहन गुड्डू, चंदन, प्रदीप मौजूद रहे। पूर्व राज्य मंत्री मनोज राय धूपचंडी शहीद को नमन करने पहुंचे थे। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के लोग हमेशा आपकी मदद में खड़े रहेंगे। अयूब खा गुड्डू,विरेंद्र यादव, रामविलास प्रधान, दशरथ प्रधान ,मनोहर यादव, प्रदीप यादव, धीरज यादव, डाक्टर जेपी यादव ,अनिल यादव, सदाफल पटेल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी