पंखे में उतरा करेंट, छात्रा की मौत

थाना क्षेत्र के हलुआ गांव में मंगलवार की रात पंखे में उ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:38 PM (IST)
पंखे में उतरा करेंट, छात्रा की मौत
पंखे में उतरा करेंट, छात्रा की मौत

जागरण संवाददाता, सैयदराजा (चंदौली) : थाना क्षेत्र के हलुआ गांव में मंगलवार की रात पंखे में उतरे करेंट से 17 वर्षीय नीतू कुमारी की मौत हो गई। वह कक्षा दस की छात्रा थी। बेटी की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

सत्येंद्र कुमार की पुत्री नीतू मंगलवार की रात कमरे में सोई थी। रात में गर्मी लगने से वह दूसरे कमरे में रखे टेबल फैन को लेकर अपने कमरे में पहुंची। उसने बोर्ड में पंखे का तार लगाया। तार लगाने के बाद वह हाथ से पंखे को अपनी ओर कर रही थी। पंखे में करेंट प्रवाहित था। जैसे ही उसने पंखे को हाथ लगाया, उसे जोरदार झटका लगा और फर्श पर गिर गई। इसी झटके में पंखा भी उसके ऊपर गिर गया। पंखा गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। उसे छटपटाते देख मां बिदु देवी ने डंडे के सहारे बोर्ड से तार को हटाया। पंखे को अलग किया तो वह काफी झुलस गई थी और अचेत हो गई थी। परिवार के लोग नीतू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया। नीतू कोनिया गांव स्थित एक विद्यालय में कक्षा दस की छात्रा थी। पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देती थी इसलिए परिवार की दुलारी थी। मां-पिता उसकी मेहनत को देखकर उसकी हर इच्छा पूरी करते थे। मां ने बताया कि उसका सपना था कि वह प्रशासनिक सेवा में आए लेकिन होनी के आगे सारे सपने चकनाचूर हो गए।

chat bot
आपका साथी