नक्सलियों की टोह में सीआरपीएफ के जवानों ने की कांबिग

सीआरपीएफ 14नक्सलियों की टोह में सीआरपीएफ के जवानों ने की कांबिग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:05 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:05 PM (IST)
नक्सलियों की टोह में सीआरपीएफ के जवानों ने की कांबिग
नक्सलियों की टोह में सीआरपीएफ के जवानों ने की कांबिग

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : सीआरपीएफ 148 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार सिकोन के निर्देश पर सुरक्षाबलों ने सोमवार को जंगलों में सघन कांबिग अभियान चलाया। अभियान में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। सीआरपीएफ उपनिरीक्षक सुरेंद्र राम के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने औरवाटाड़ मोड़, लेड़हा, लौवारी कला, नरकटी, गोलाबाद, डुमरिया, झुमरिया के जंगलों में सघन कांबिग अभियान चलाया। जवानों ने जंगली रास्ते से होते हुए सोनभद्र के बॉर्डर तक संयुक्त मार्च अभियान किया। नक्सलियों के गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की।

सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों ने जंगली क्षेत्रों पथरीले रास्ते से होते हुए छोटी-छोटी पहाड़ियों, जल श्रोतों, पशु अड़ारों , गुफाओं मे छापेमारी किया। आने जाने वाले लोगों एवं आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ भी किया। कहा कि कोई भी अनजान व्यक्ति जंगल में दिखे तो पुलिस हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस चौकी, सीआरपीएफ पोस्ट पर तुरंत सूचित करें। कोई भी अनजान वस्तु नजर में आए तो उसे हाथ न लगाएं। इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी पर दें। बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। जंगलों में रह रहे वनवासियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया। कांबिग में उपनिरीक्षक जयकिशन, हरवेश यादव सहित सीआरपीएफ, पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी