सीआरपीएफ व पुलिस जवानों ने की जंगलों में कांबिग

जासं, नौगढ़ (चंदौली) : पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर सीओ नक्सल जगत राम कनौजिया के नेतृत्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:47 PM (IST)
सीआरपीएफ व पुलिस जवानों ने की जंगलों में कांबिग
सीआरपीएफ व पुलिस जवानों ने की जंगलों में कांबिग

जासं, नौगढ़ (चंदौली) : पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर सीओ नक्सल जगत राम कनौजिया के नेतृत्व में सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने नक्सलियों की खोज में बिहार व सोनभद्र सीमा के जंगलों में गुरुवार को सघन कांबिग की। पिछले सप्ताह सोनभद्र के लोहरा में मुर्गा फार्म के संचालक से नक्सलियों ने मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद स्थानीय पुलिस व प्रशासन सतर्क हो गया। जवानों ने धुसुरिया पहाड़ी, बलियारी पहाड़ी, जंतुआ जंगल, कोहड़यिा पहाड़ी, हिनौत घाट, जयमोहनी पोस्ता, चोरमरवा नाला के जंगलों में सघन कांबिग की। आने- जाने वाले लोगों व आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई। कहा कि कोई भी अनजान व्यक्ति अगर जंगल में दिखे तो पुलिस हेल्पलाइन या नजदीकी चौकी, सीआरपीएफ पोस्ट पर सूचित करें। कोई भी अनजान वस्तु नजर में आए तो उसे हाथ न लगाएं। बल्कि सूचना नजदीकी पुलिस चौकी पर दें। बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। कांबिग में सीओ नक्सल के साथ सीआरपीएफ इंस्पेक्टर  विनोद कुमार सिंह, सहित सीआरपीएफ और पुलिस के जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी