गंगा-स्नान को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जागरण संवाददाता टांडाकला (चंदौली) भीमसेन एकादशी पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने गंगा-स्नान क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:38 PM (IST)
गंगा-स्नान को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गंगा-स्नान को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जागरण संवाददाता, टांडाकला (चंदौली) : भीमसेन एकादशी पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने गंगा-स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना की और गरीबों को अन्न, वस्त्र, द्रव्य-दान किया। बलुआ स्थित पश्चिमवाहिनी गंगा तट पर श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ लगी रही। बलुआ, टांडा, कांवर, तिरगावां, हसनपुर, नादी निधौरा, सहेपुर आदि गंगा तट पर भी गंगा स्नान को श्रद्धालुओं के आने -जाने का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। सैकड़ों की संख्या में आस्थावानों ने मां भागीरथी की अविरल धारा में डुबकी लगाई। तट पर स्थित मां गंगा मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में विधि -विधान से पूजन-अर्चन किया गया। भक्तों ने घर परिवार में सुख-समृद्धि के लिए भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की।

chat bot
आपका साथी