सरकारी जमीन पर बोई गई फसल की नष्ट, पांच पर मुकदमा

कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव में जिलाधिकारी व विकास भवन के नाम से सुरक्षित 40 बीघा जमीन के कुछ हिस्से पर गांव के ही लोगों ने फसल की बोआई कर अतिक्रमण कर लिया। जानकारी होते ही एसडीएम विजय नारायण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:34 PM (IST)
सरकारी जमीन पर बोई गई फसल की नष्ट, पांच पर मुकदमा
सरकारी जमीन पर बोई गई फसल की नष्ट, पांच पर मुकदमा

फोटो : 23

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोतवाली के जसुरी गांव में जिलाधिकारी व विकास भवन के नाम से सुरक्षित 40 बीघा जमीन के कुछ हिस्से पर गांव के ही लोगों ने फसल की बोआई कर अतिक्रमण कर लिया। जानकारी होते ही एसडीएम विजय नारायण सिंह ने ट्रैक्टर चलवाकर फसल को नष्ट कराया। इस मामले में राजस्व निरीक्षक रविप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने गांव के पांच लोगों पर सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जसुरी गांव में कबीर मठ के नाम से पूर्व में 40 बीघे जमीन खतौनी में दर्ज थी। तीन वर्ष पूर्व मठ की देखरेख कर रहे व्यक्ति ने जमीन को जिलाधिकारी व विकास भवन के नाम रजिस्ट्री, लेकिन कई वर्षो से कुछ अतिक्रमणकारियों की निगाह जमीन पर लगी थी। बीते वर्ष धान की फसल लगाकर कब्जा कर लिया था। ग्रामीणों की सूचना पर तहसील प्रशासन ने फसल को कुर्क कर लिया था। इस बार भी जमीन के कुछ हिस्से में धान की नर्सरी तो कुछ में अरहर व हरा चारा के लिए चरी की बोआई कर दी गई थी। मामला डीएम के संज्ञान में आने पर उन्होंने एसडीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया। शनिवार को आनन-फानन में एसडीएम, तहसीलदार लालता प्रसाद, एसआइ प्रदीप मिश्र लाव लश्कर के साथ जसुरी गांव पहुंचे। अधिकारियों के आने की खबर लगते ही अतिक्रमणकारी गांव से फरार हो गए। अधिकारियों ने सरकारी जमीन से धान की नर्सरी, अरहर, चरी को ट्रैक्टर से जोताई कराकर नष्ट करा दिया। राजस्व निरीक्षक रविप्रकाश श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने बनारसी यादव, नरसिंह यादव, रामराज यादव, मनोज यादव, प्रमोद यादव के खिलाफ सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। --------------------

'सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कई बार इनके ऊपर जमीन अतिक्रमण का आरोप लग चुका है।

विजय नारायण सिंह, एसडीएम

chat bot
आपका साथी