कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे बदमाश

मिनी महानगर में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। बदमाशों की चुनौती का जवाब फिलहाल पुलिस से पास नहीं है। बाइक सवार बेखौफ बादमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े नगर के लाट नंबर दो में रिक्शे से बाजार जा रही महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। हालांकि महिला रिक्शे से गिरकर घायल हो गईं। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है। पखवाड़े भर के भीतर चोरी और चेन छिनैती की आधा दर्जन वारदातों से दहशत बढ़ी है। अपराधियों पर नकेल सकने की मंशा को पलीता लग रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 10:37 PM (IST)
कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे बदमाश
कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे बदमाश

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : मिनी महानगर में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। बदमाशों की चुनौती का जवाब फिलहाल पुलिस से पास नहीं है। बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े नगर के लाट नंबर दो में रिक्शे से बाजार जा रही महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। हालांकि महिला रिक्शे से गिरकर घायल हो गईं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पखवाड़े भर के भीतर चोरी और चेन छिनैती की आधा दर्जन वारदातों से दहशत बढ़ी है। अपराधियों पर नकेल कसने की मंशा को पलीता लग रहा है।

कह सकते हैं कि बदमाशों की सक्रियता पुलिस की मुस्तैदी पर भारी पड़ रही है। चोरी और चेन छिनैती की वारदातों ने कानून व्यवस्था की हवा निकाल दी है। शुक्रवार को कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत लाट नंबर दो निवासी चिकित्सक मृत्युंजय की पत्नी ममता रिक्शे से कहीं जा रहीं थीं। कुछ ही दूर निकलीं कि बाइक सवार बदमाशों ने गले पर झपट्टा मारकर चेन छीनने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। दिनदहाड़े हो रहीं चोरी व छिनैती की घटनाएं

नगर में पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक चोरी और चेन छिनैती की आधा दर्जन घटनाओं ने लोगों को भयभीत कर दिया है। महिलाएं आभूषण पहनकर घर से बाहर निकलने में कतराने लगी हैं। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली का चोर और बदमाश बखूबी फायदा उठा रहे। जबकि पुलिस जमीनी पंचायतों, वाहनों का चालान करने और नगर का जाम छुड़ाने में ही व्यस्त है। नगर क्षेत्र में एक के बाद एक हो रहीं वारदातें

दिनदहाड़े हो रहीं आपराधिक वारदातों से आमजन का खाकी से विश्वास डिगा है। विगत 16 फरवरी को चोरों ने यूरोपियन कालोनी के वरीय सहायक वित्त सलाहकार संजय कुमार का आवास खंगाल डाला, शिवरात्रि के दिन अपाचे सवार बदमाशों ने पराहूपुर निवासी महिला उमा जायसवाल के गले से सरे बाजार एक लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन नोच ली। 24 फरवरी को कैलाशपुरी निवासी चिकित्सक डा. विजय उपाध्याय के होमियो क्लीनिक का शटर उठाकर काउंटर से 12 हजार रुपये निकाल लिये, जबकि 26 फरवरी को गिधौली वार्ड निवासी अनिल कुमार गुप्ता का घर पूर्वाह्न 11 बजे की खंगाल दिया। आलमारी से दो लाख रुपये मूल्य का आभूषण और 10 हजार रुपये नकदी चुरा लिए। पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। आला अधिकारी भी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ''कानून व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। पुलिस को घटनाओं के अनावरण का निर्देश दिया गया है। चेताया गया है कि मुस्तैदी बढ़ाएं और अपराधियों की धरपकड़ तेज करें। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।''

-हेमंत कुटियाल, एसपी।

chat bot
आपका साथी