अपराधियों की शामत, 46 हजार पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता चंदौली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:51 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:51 PM (IST)
अपराधियों की शामत, 46 हजार पर कार्रवाई
अपराधियों की शामत, 46 हजार पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, चंदौली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। शांति भंग के आरोप में 46 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं 10 जिला बदर, 112 गुंडा एक्ट और 42 पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खलबली मची है। अपराधी पुलिस की नजर से बचने के लिए भूमिगत हो गए हैं।

आपराधिक प्रवृत्ति वाले और अवांछनीय तत्व पंचायत चुनाव में खलल डाल सकते हैं। इसको लेकर पुलिस पहले ही अलर्ट हो गई। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में व्यापक स्तर पर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया गया। एक मार्च से 10 अप्रैल तक 46455 लोगों के खिलाफ शांति भंग में सीआरपीसी की धारा 107, 116 के तहत कार्रवाई की गई। 40149 के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 117 (03) के तहत कार्रवाई हुई। वहीं 1127 को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। इसके अलावा गुंडा एक्ट के तहत 112 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 10 के खिलाफ जिलाबदर और 42 पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। अवैध असलहा के साथ 60 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 30 तमंचा, 51 कारतूस, तीन खोखा और 30 चापड़ बरामद किए जा चुके हैं। अभियान अभी जारी है। ऐसे में चुनाव तक और बदमाशों के पकड़े जाने की उम्मीद है।

85 के खिलाफ आचार संहिता

उल्लंघन पर मुकदमा

पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 85 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। सार्वजनिक स्थलों पर बैनर-पोस्टर लगाने व आयोग के मानक की अनदेखी पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं 124 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस उनके पास से 18 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब भी बरामद कर चुकी है।

जमा कराए गए 6318

लाइसेंसी असलहे

पुलिस पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए लाइसेंसी असलहे जमा करा रही है। जिले में कुल 6814 लाइसेंसी शस्त्र हैं। इसमें 6318 जमा करा लिए गए हैं। शेष लाइसेंसधारकों को भी शीघ्र असलहा जमा कराने का निर्देश दिया गया है।

-------

खुफिया तंत्र के जरिए अपराधियों व अवांछनीय तत्वों के बारे में सूचना हासिल करने में मदद मिल रही है। अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट है।

अमित कुमार, एसपी

chat bot
आपका साथी