पागल कुत्ते के काटने से आठ लोग जख्मी

तहसील मुख्यालय पर बुधवार को पागल कुत्ते के अचानक हमलावर हो जाने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कुत्ते ने कई लोगों को दौड़ाकर काट लिया।दहशत में आए लोग खुद के बचाव के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। दरअसल बीते कई दिनों से उक्त पागल कुत्ता कस्बा में घूम रहा था।लेकिन आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधि व पशु चिकित्सा विभाग उसके पागल होने के प्रति सचेत नहीं दिखे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 12:22 AM (IST)
पागल कुत्ते के काटने से आठ लोग जख्मी
पागल कुत्ते के काटने से आठ लोग जख्मी

जासं, नौगढ़ (चंदौली) : तहसील मुख्यालय पर बुधवार को पागल कुत्ता अचानक हमलावर हो गया। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कुत्ते ने कई लोगों को दौड़ाकर काट लिया। दहशत में आए लोग खुद के बचाव के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

कई दिनों से पागल कुत्ता कस्बे में घूम रहा, लेकिन आम जनता से लेकर पशु चिकित्सा विभाग उसके प्रति सचेत नहीं दिखे। नतीजा कई लोग इसके शिकार बन गए। दोपहर में कुत्ते ने अचानक चकिया-नौगढ़ मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को दौड़ाकर काटना शुरू कर दिया। यह देख लोग डर गए। हालांकि युवा दुकानदारों ने डंडा लेकर उसे खदेड़ा, तब स्थिति सामान्य हुई। हालांकि तब तक कुत्ते के काटने से कस्बे के विजय कुमार (28), कलीम (26), बटौआ के शमशेर (26), बाघी निवासी मंगरू (62), कमलेश श्रीवास्तव (47), सुखिया (42), बेचू वनवासी (52) व पिटू केशरी (35) जख्मी हो गए। घायलों को आस-पास के लोगों व स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां आपात चिकित्सा कक्ष में चिकित्सकों द्वारा ड्रेसिग कर एंटी रेबीज व टिटनेस के इंजेक्शन लगाए गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी राजू पटेल ने बताया कुत्ता व बंदर के काटने पर तत्काल ही ताजा पानी व साबुन से कटे स्थान की सफाई कर देनी चाहिए। इससे रेबीज के प्रभावी होने का खतरा बेहद कम हो जाता है। प्रधान प्रभु नारायण जायसवाल, लालबरत कन्नौजिया, पारसनाथ खरवार ने बताया पागल कुत्तों को लेकर लोगों को सचेत किए जाने की रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पागल कुत्तों को काबू में किए जाने की व्यवस्था का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी