कल से खुलेंगे न्यायालय, बरती जाएगी सावधानी

कल से खुलेंगे न्यायालय बरती जाएगी सावधानी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:45 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:45 PM (IST)
कल से खुलेंगे न्यायालय, बरती जाएगी सावधानी
कल से खुलेंगे न्यायालय, बरती जाएगी सावधानी

जासं, चंदौली : हाईकोर्ट के आदेश पर आठ जून से न्यायालय खुलेंगे। इस दौरान सावधानी बरती जाएगी। कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों से शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा। वहीं न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिग कराई जाएगी। न्यायालय खुलने से लंबित मुकदमों की सुनवाई में सहूलियत होगी।

कोरोना संक्रमण के दौर में न्यायालयों में केवल जरूरी मामलों की ही सुनवाई हो रही थी। न्यायिक अधिकारियों, वादकारियों व अधिवक्ताओं से घर में रहने की अपील की गई थी। प्रदेश में अनलॉक-1 लागू होने के बाद उच्च न्यायालय ने न्यायालयों को शुरू करने का आदेश दिया है। कचहरी में कामकाज शुरू होने के बाद परिसर में भीड़ बढ़ने की आशंका है। ऐसे में न्याय विभाग ने एहतियात बरतने का आदेश दिया है। कचहरी खुलने से पहले परिसर की सफाई कराई जाएगी। वहीं न्यायालय कक्षों में कम से कम लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, ताकि शारीरिक दूरी का पालन कराया जा सके। कचहरी परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिग कराई जाएगी। कचहरी के प्रवेश द्वार पर बाकायदे बैरिकेडिग कराई गई है। जनपद न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालय में आठ जून से कामकाज शुरू होगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात बरती जाएगी।

chat bot
आपका साथी