डिजिटल लाइब्रेरी से लैस होंगे परिषदीय विद्यालय

जागरण संवाददाता चंदौली परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था हाईटेक होगी। विद्यालयों में डिि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 04:29 PM (IST)
डिजिटल लाइब्रेरी से लैस होंगे परिषदीय विद्यालय
डिजिटल लाइब्रेरी से लैस होंगे परिषदीय विद्यालय

जागरण संवाददाता, चंदौली : परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था हाईटेक होगी। विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। यहां कंप्यूटर आदि की सुविधा रहेगी। ताकि गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। पहले यह व्यवस्था अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले 50 विद्यालयों में लागू की जाएगी। योजना कारगर रही तो अन्य स्कूलों में इसका विस्तार किया जाएगा। इसको लेकर बेसिक शिक्षा महानिदेशक ने निर्देश जारी कर दिया है। शासन के फरमान के बाद विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है।

परिषदीय स्कूलों में शिक्षा प्रणाली को आधुनिक व प्रतिस्पर्धी बनाने की पहल की जा रही है। इसके लिए स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी की योजना बनाई गई है। प्रयोग के तौर पर पहले अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले जिले के 50 विद्यालयों में इसे लागू किया जाएगा। स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी में कंप्यूटर लगाए जाएंगे। वहीं इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा भी रहेगी। ताकि छात्र-छात्राएं डिजिटल लाइब्रेरी में कोई भी पुस्तक आनलाइन खोलकर पढ़ सकें। बेसिक शिक्षा परिषद के महानिदेशक विजय किरण आनंद का पत्र प्राप्त होने के बाद विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। यदि योजना कारगर रही तो इसको सभी विद्यालयों में लागू कर दिया जाएगा। ताकि गरीब बच्चों को लाभ मिल सके। परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प कर उन्हें बेहतर बनाया जा रहा है लेकिन अभी तक कई मामलों में पीछे हैं। इससे लोगों का रुझान नहीं बढ़ रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने शिक्षा प्रणाली को प्रभावी और कारगर बनाने की दिशा में कदम उठाया है। 1100 से अधिक स्कूलों में 2.50 लाख बच्चे अध्ययनरत

जिले के 1145 परिषदीय स्कूलों में लगभग 2.50 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। कोरोना काल में स्कूलों में बच्चों के नामांकन में कमी आई है। ऐसे में बेसिक शिक्षा निदेशालय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से नई प्रणाली लागू करने जा रहा है। कोरोना काल में भी डिजिटल लाइब्रेरी आनलाइन पढ़ाई में मददगार साबित हो सकती है। बच्चे घर बैठे पठन-पाठन जारी रख सकते हैं। वर्जन ------

'स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी के बाबत शासन का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना काल में परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।

भोलेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए

chat bot
आपका साथी