तुलसी का पौधा देकर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

तुलसी का पौधा देकर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 08:32 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:20 PM (IST)
तुलसी का पौधा देकर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
तुलसी का पौधा देकर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : वैश्विक महामारी कोरोना काल में लोगों की सेवा के लिए डटे नगर के दवा विक्रेताओं को परिवर्तन सेवा समिति के सदस्यों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तुलसी का पौधा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कोई बड़ा संकल्प भले लें या न लें, कम से कम बस एक पौधा जरूर लगाने का संकल्प लिया गया।

अध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा वैश्विक महामारी में दवा विक्रेताओं की भूमिका अतुलनीय रही। स्वयं को खतरे में डाल कर आमजन के कुशल स्वास्थ्य के लिए दवा मुहैया कराने का कार्य, वास्तव में सराहनीय हैं। कहा पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। वृक्ष हमारे जीवन में बहुउपयोगी हैं। वृक्ष के चलते जहां मनुष्य स्वस्थ रहता है वहीं पर्यावरण संरक्षण मे सहायक होता है। सचिव प्रभाकर सिंह ने कहा कि पौधे लगाने से जहां प्रकृति का सौंदर्य बढ़ता है, वहीं वह मनुष्य के जीवन मे अनेक प्रकार से सहायक होता है। जरूरत है कि हम इसके प्रति जागरूक हों। उपाध्यक्ष डिपल सिंह, संयुक्त सचिव शैलेंद्र गुप्ता, शशिकांत जायसवाल, रोहितास पाल, एस. फाजिल, जयप्रकाश, गोल्डी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी