कोरोना वायरस से बचाव, आधे घंटे पर दवा का छिड़काव

जासं पीडीडीयू नगर(चंदौली) देशभर में खौफ मचा रहे कोरोना वायरस से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 05:11 PM (IST)
कोरोना वायरस से बचाव, आधे घंटे पर दवा का छिड़काव
कोरोना वायरस से बचाव, आधे घंटे पर दवा का छिड़काव

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : देशभर में खौफ मचा रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेलवे सक्रिय हो गया है। जंक्शन पर आने वाले विदेशी यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं जंक्शन पर गंदगी न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना खुद कमान संभाले हुए हैं। जंक्शन की दीवारों से लेकर ब्रेंच, दरवाजे, खिड़कियों, रेलिग, ट्रेनों में हर बोगियों में 30-30 मिनट पर दवा का छिड़काव करने का निर्देश कर्मियों को दिया गया है। डीआरएम ने सख्त निर्देश जारी किया है कि व्यवस्था में कमी मिली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी तय है।दरअसल पिछले कुछ दिनों से देश भर में कोरोना वायरस ने तबाही मचाई है। हर व्यक्ति कोरोना वायरस को लेकर सहमा हुआ है। खतरनाक वायरस से बचाव के लिए स्टेशनों पर विशेष निगरानी बरती जा रही है। कारण रोजाना जंक्शन पर विदेशी यात्रियों का आवागमन होता है। जंक्शन के मुख्य द्वार से लेकर रिटायरिग रूम, सर्कुलेटिग एरिया, प्लेटफार्म, खान पान स्टाल, बुकिग काउंटर, टिकट काउंटर, पार्सल कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कर्मचारियों को मास्क पहनकर कार्य करने के लिए कहा गया है। एनाउंस के माध्यम से भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। स्टेशनों पर चस्पा किए जा रहे पोस्टर पीडीडीयू मंडल के पीडीडीयू जंक्शन सहित गया जंक्शन, सासाराम, डेहरी आनसोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए यात्रियों में पंफलेट का वितरण किया जा रहा है। जगह जगह पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं। यात्रियों से अपील की जा रही है कि वायरस को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। इससे बचाव के लिए यात्री सतर्क व सक्रिय रहे। अपरिचित यात्रियों से ज्यादा मेलजोल न बनाएं।

------------

वर्जन

खतरनाक कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष तैयारी की गई है। हर आधे घंटे पर दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है। इसके अलावा चिकित्सकों को भी सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। मंडलीय चिकित्सालय में भी विशेष वार्ड बनवाया गया है।

पंकज सक्सेना, डीआरएम, पीडीडीयू मंडल

chat bot
आपका साथी