कोरोना से 12 की मौत, 41 की रिपोर्ट पाजिटिव

जिले में कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन घटने लगा है लेकिन मौतों पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:25 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:25 PM (IST)
कोरोना से 12 की मौत, 41 की रिपोर्ट पाजिटिव
कोरोना से 12 की मौत, 41 की रिपोर्ट पाजिटिव

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन घटने लगा है लेकिन मौतों पर लगाम नहीं लग पा रही। रविवार को भी संक्रमण की वजह से 12 लोगों को जान गंवानी पड़ी। वहीं 41 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 181 लोग स्वस्थ हो गए। 821 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया। इनकी रिपोर्ट तीन-चार दिनों में आने की उम्मीद है। इसके बाद संक्रमण की पुष्टि होगी।

संक्रमितों की हालत गंभीर होने पर जिले में स्थित दोनों एल-टू व बीएचयू स्थित एल-थ्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे परिजन सदमे में हैं। संक्रमितों में 13 महिलाएं व 28 पुरुष हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से एक, चहनियां तीन, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से पांच, नगरीय क्षेत्र से चार, सदर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 11, धानापुर पांच, नियामताबाद आठ, पीडीडीयू नगर दो, सकलडीहा व शहाबगंज ब्लाक के एक-एक रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 15,746 मरीज मिल चुके हैं। इनमें सक्रिय केस की संख्या 1197 है। 14,255 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना से 294 की मौत हो चुकी है। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन अस्पतालों में संसाधन विकसित करने में जुटा हुआ है। ताकि मरीजों के इलाज में दिक्कत न होने पाए। पिछले एक माह में काफी सुधार भी हुआ है। अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर समेत अन्य सुविधाएं बहाल की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी