चौरहट में मिला कोरोना पॉजिटिव, मची खलबली

चौरहट में मिला कोरोना संक्रमित मरीज खलबली

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:28 PM (IST)
चौरहट में मिला कोरोना पॉजिटिव, मची खलबली
चौरहट में मिला कोरोना पॉजिटिव, मची खलबली

जासं, पड़ाव (चंदौली) : क्षेत्र के चौरहट गांव में शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से खलबली मच गई। चेन्नई से आया वाराणसी निवासी संक्रमित युवक यहां अपने चाचा के घर में रह रहा था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद वाराणसी के चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची और युवक को एंबुलेंस में बैठाकर साथ ले गई। उसे वाराणसी स्थित चिकित्सालय के एल-1 वार्ड में भर्ती कराया गया। गांव को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। चंदौली प्रशासन संक्रमित के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने में जुट गया है। वहीं गांव को हॉट स्पॉट घोषित किया जाएगा।

चेन्नई में बांसुरी बनाकर बेचने वाले तीन भाई 29 मई को ट्रेन से लखनऊ पहुंचे। यहां से रोडवेज बस में सवार होकर 30 मई को वाराणसी के चेतगंज थाना के सराय गोवर्धन स्थित अपने घर पहुंचे। घर के लोगों ने दरवाजा बंद कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में जांच कराकर होम क्वारंटाइन में रहने की शर्त पर घर भेज दिया। घर पहुंचे तो परिजनों ने 31 मई को चौरहट गांव की नई बस्ती में उनके चाचा शमशीर के घर रहने के लिए तीनों को भेज दिया गया। शुक्रवार को एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने डीएम नवनीत सिंह चहल को जानकारी दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल मेडिकल व प्रशासनिक टीम चौरहट गांव पहुंची। कोरोना पॉजिटिव को एंबुलेंस से वाराणसी भेज दिया गया। जलीलपुर चौकी प्रभारी धनराज सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी को भी गांव से बाहर निकलने की छूट नहीं है। हालांकि आलाधिकारियों के आदेश के बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी। यह केस वाराणसी जिले का है, इसलिए इसे चंदौली में नहीं जोड़ सकते। वह वाराणसी जिले का निवासी है और सैंपलिग भी वहीं हुई है। यहां अपने चाचा के घर रह रहा था। शासन स्तर से तय होगा कि चंदौली जिले का यह मामला है या नहीं। वैसे चौरहट गांव को हॉट स्पॉट घोषित किया जाएगा। वहां हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिग, सैनिटाइजेशन व अन्य जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

-डा. डीके सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी।

chat bot
आपका साथी