कोरोना मरीजों को बिना ठीक किए पल्ला झाड़ा तो होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता चंदौली कोरोना को आय का जरिया बनाकर मरीजों को लूटने वाले निजी अस्पता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:25 PM (IST)
कोरोना मरीजों को बिना ठीक किए पल्ला झाड़ा तो होगा मुकदमा
कोरोना मरीजों को बिना ठीक किए पल्ला झाड़ा तो होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना को आय का जरिया बनाकर मरीजों को लूटने वाले निजी अस्पतालों पर शिकंजा कस गया है। गंभीर मरीजों को रेफर कर पल्ला झाड़ने की शिकायत मिलने पर सीएमओ ने सख्त निर्णय लिया है। उन्होंने निजी अस्पताल संचालकों को निर्देश दिया है कि कोरोना मरीजों को भर्ती करने के बाद ठीक करके ही डिस्चार्ज करें। एक-दो दिन भर्ती कर पैसा चूसने के बाद हालत गंभीर होने पर पल्ला झाड़ने की शिकायत मिली तो अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआइआर होगी। वहीं पंजीकरण भी रद कर दिया जाएगा। वैश्विक महामारी के दौर निजी अस्पतालों की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे हैं। कई अस्पतालों में कोरोना मरीजों को भर्ती कर लिया जा रहा है। हालांकि एक-दो दिन में हालत बिगड़ने और आक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ने पर मरीजों को एल-टू अस्पताल के लिए रेफर कर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं। दूसरे अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही मरीजों की सांसें टूट जा रही। इसको लेकर परिजन स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगा रहे हैं। सीएमओ ने इसको गंभीरता से लिया है। उन्होंने निजी अस्पताल संचालकों को हिदायत दी है कि कोरोना मरीजों को भर्ती करें तो पूरी तरह ठीक करके ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दें। आक्सीजन, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था होने पर ही मरीजों को भर्ती करें। यदि अंतिम समय में पल्ला झाड़ने की शिकायत मिली तो संबंधित अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल संचालक के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं अस्पताल का पंजीकरण भी रद कर दिया जाएगा। ----------------------

पिछले दिनों आए दो मामले

दो दिन पहले सकलडीहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय स्थित एल-टू अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही मरीज ने दम तोड़ दिया। इसी प्रकार पिछले दिनों पीडीडीयू नगर स्थित निजी अस्पताल से एंबुलेंस से एल-टू अस्पताल जा रहे कोरोना मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने एल-टू अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस पर सीएमओ ने सख्त रुख अख्तियार किया है। ------

' निजी अस्पतालों की ओर से कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं। यदि गंभीर मरीजों को रेफर कर पल्ला झाड़ने की शिकायत मिली तो संबंधित अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं पंजीकरण भी रद कर दिया जाएगा।

डॉ. वीपी द्विवेदी, सीएमओ

chat bot
आपका साथी