कोविड फंड से संक्रमित रेलकर्मियों मिलेंगी सुविधाएं

कोरोना से जंग जीतने के लिए रेलवे अपने कर्मियों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 05:53 PM (IST)
कोविड फंड से संक्रमित रेलकर्मियों मिलेंगी सुविधाएं
कोविड फंड से संक्रमित रेलकर्मियों मिलेंगी सुविधाएं

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोरोना से जंग जीतने के लिए रेलवे अपने कर्मियों के लिए कोविड फंड बन गया है। साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के पांच मंडलों में एक-एक नोडल अधिकारी तैनात होंगे। मंडलों में कोविड कंट्रोल हेल्प लाइन नंबर शुरू होंगे। वीडियो कांफ्रेंसिग में महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने आयोजित महासंवाद कार्यक्रम में कर्मचारी यूनियन व रेल कर्मियों से बात की। जीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कठिन दौर में हर पहलुओं की निगरानी व समीक्षा करें।

कोरोना की दूसरी लहर में अधिकतर रेल कर्मचारी महामारी की चपेट में आ

गए हैं। इससे रेलवे चिकित्सालयों में चिकित्सकीय संसाधन बढ़ाए गए हैं। कर्मियों और उनके परिजनों का टीकाकरण युद्धस्तर पर किया जाए। कार्य स्थल पर सैनिटाइजर, आपसी दूरी बनाए रखने सहित कोविड के मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन हो। टाइप-1 और टाइप-2 के ऐसे रेलकर्मी जो आइसोलेशन में हैं उनकी सुविधा के लिए सभी मंडलों में बेड की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जरूरी हो तो सामुदायिक भवन को भी उपयोग में लाएं। स्वेच्छा से कोष में जमा कर सकते हैं पैसा

महासंवाद में जीएम ने कहा चिकित्सीय संसाधनों की कोई कमी नहीं है। कोरोना संक्रमित रेलकर्मियों की सुविधा के लिए कोविड फंड बनाया गया है। इसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी स्वेच्छा से कोष में पैसा जमा कर सकते हैं। मंडल प्रबंधकों को कहा दूरदराज स्थित रेलवे यूनिट के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करें। सेंट्रल गैस डिस्ट्रीब्यूशन का करें प्रबंध

आक्सीजन गैस का प्रबंध करना सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए सभी मंडलों

को निर्देश जारी किया गया कि अपने अपने मंडल में आक्सीजन का पर्याप्त

भंडार करें। सभी मंडल में सेंट्रल गैस डिस्ट्रीब्यूशन का प्रबंध करें। ताकि रेलवे चिकित्सालयों के हर बेड तक आक्सीजन आसानी से पहुंच सके। भोजन पानी को बनेगा केंद्र

कोरोना संक्रमित रेल कर्मियों के समक्ष भोजन पानी की दिक्कत होने लगी है। ऐसे रेल कर्मियों की सुविधा के लिए बड़े स्थान पर ऐसा केंद्र बनाएं आसानी से भोजन पानी की व्यवस्था हो जाए। ताकि संक्रमितों व जरूरतमंद कर्मियों के घर भोजन पहुंचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी