पांच की मौत 143 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता चंदौली जिले में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को पांच कोरोना संक्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:42 PM (IST)
पांच की मौत 143 मिले संक्रमित
पांच की मौत 143 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 143 संक्रमित मिले। 124 लोग स्वस्थ हो गए। 1708 लोगों का सैंपल लिया गया। कोरोना के अब तक कुल 6996 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 5265 स्वस्थ हुए। वहीं 82 की मौत हो चुकी है। सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 1356 हो गई है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी सैंपलिग कराई जाएगी।

कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। इसमें एक साथ काफी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं मृतकों की तादाद में भी इजाफा हो रहा है। 22 लाख की आबादी वाले जिले में लाख कवायदों के बावजूद संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है। इसके पीछे लोगों की लापरवाही सबसे अहम कारण है। कोरोना टीका आने के बाद लोग और बेपरवाह हो गए हैं। बिना मास्क के ही नगरों और ग्रामीण इलाकों में बेखौफ घूम रहे हैं। वहीं शारीरिक दूरी के मानक का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इससे संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। रोजाना सैकड़ों की तादाद में लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने लोगों से कोविड प्रोटोकाल के पालन की अपील की है। उन्होंने कहा, संक्रमण से बचने का यही एकमात्र उपाय है। इसलिए लोग हमेशा मास्क लगाएं। साथ ही शारीरिक दूरी के मानक का भी पालन करें। बाहर निकलने पर दूसरों से दो गज की दूरी बनाकर रखें। यदि आपके आसपास कोई भी कोरोना संदिग्ध व्यक्ति हो तो इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को फोनकर दें। निगरानी समितियों को भी सूचित किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी