बंदी का उल्लंघन, शटर बंद दुकान चालू

मिनी महानगर में बंदी का खुला उल्लंघन हो रहा। पु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:13 PM (IST)
बंदी का उल्लंघन, शटर बंद दुकान चालू
बंदी का उल्लंघन, शटर बंद दुकान चालू

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : मिनी महानगर में बंदी का खुला उल्लंघन हो रहा। पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद नगर में कई दुकानें खुली रहीं और दुकानों का शटर गिराकर खरीदारी हुई। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। शनिवार को पुलिस ने परमार कटरा स्थित एक प्रतिष्ठित कपड़े की दुकान में छापेमारी की। बाहर से दुकान का ताला बंद था लेकिन अंदर ग्राहकों की भीड़ लगी थी। लोग शादी का कपड़ा खरीद रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही ग्राहक खिसकने लगे। पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की।

तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लाकडाउन लगाया है। बावजूद इसके दुकानदार गंभीर नहीं हो रहे हैं। शटर बंद कर अंदर ग्राहकों को बैठाकर दुकानदारी चल रही है। एक शोरूम के अंदर महिला एवं पुरुषों की भीड़ लगी थी और दुकान का शटर बंद था। इस शिकायत पर पुलिस शोरूम पहुंच गई लेकिन शोरूम के आगे का शटर और पीछे के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था। अंदर ग्राहकों की भीड़ खरीदारी में मशगूल थी। पुलिस ने शोरूम मालिक को बुलाकर शटर पर लगे ताले को खोलने को कहा तो शोरूम मालिक ने अंदर किसी के नहीं होने और शोरूम बंद होने की बात कही लेकिन पुलिस ने शोरूम मालिक की बातों पर यकीन नहीं करते हुए शोरूम के आगे के शटर और पिछले दरवाजे पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए। पुलिस कर्मियों के तैनात होते ही अंदर खरीदारी कर रहे महिला एवं पुरुषों में खलबली मच गई। पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत दुकान स्वामी पर कार्रवाई की।

chat bot
आपका साथी