कोरोना क‌र्फ्यू में दुकानें बंद, सड़कों पर सन्नाटा

जागरण संवाददाता चंदौली कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शनिवार रात आठ से सोमवार की सुबह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:19 PM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू में दुकानें बंद, सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना क‌र्फ्यू में दुकानें बंद, सड़कों पर सन्नाटा

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शनिवार रात आठ से सोमवार की सुबह छह बजे तक लागू क‌र्फ्यू का खासा असर रहा। दुकानों के शटर गिरे रहे, सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग की घरों से बाहर निकले। हालांकि प्रशासन रियायत के मूड में नजर आया। इक्का-दुक्का स्थानों पर ही पुलिस रही। संक्रमण से सहमे लोगों ने खुद साप्ताहिक बंदी का पालन किया। कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश के अंतिम छोर व बिहार सीमा पर स्थित जनपद भी इससे अछूता नहीं है। संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही अब मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। रोजाना एक-दो लोगों की मौत हो रही है। दो दिन से पांच-पांच लोगों की कोरोना से मौत की खबरें लोगों को भयभीत कर रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रत्येक सप्ताह रविवार को पूर्ण बंदी का निर्देश दिया गया। शनिवार की रात आठ से सोमवार की सुबह छह बजे कोरोना क‌र्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया था। इसके अनुपालन में शनिवार की रात से ही जिले में सन्नाटा पसर गया। रात आठ बजे तक मुख्यालय समेत नगरीय इलाकों में दुकानें बंद हो गईं थी। रविवार को बंदी का असर दिखा। जिले के ग्रामीण और नगरीय इलाकों में लोग सड़कों पर नहीं निकले। बाजार पूरी तरह से बंद रहे। यहां तक कि चाय-पान की दुकानें भी नहीं खुलीं। रोजाना गुलजार रहने वाले चट्टी-चौराहों पर भी कोई नहीं दिखा। पंचायत चुनाव, स्वास्थ्य सेवा समेत अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही सड़कों पर निकले। हालांकि इस बार पुलिस की सख्ती नहीं दिखी। इक्का-दुक्का स्थानों पर ही पुलिस दिखाई दी। कोरोना संक्रमण से खौफजदा लोगों ने स्वत: साप्ताहिक बंदी का पालन किया। ---------------------------

सफाई के साथ हुआ सैनिटाइजेशन

जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को व्यापक स्तर पर सफाई और सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। फायरब्रिगेड के साथ ही पंचायती राज विभाग के कर्मियों ने सरकारी दफ्तरों, अस्पतालों में दवा का छिड़काव किया। वहीं ग्रामीण और नगरीय इलाकों में गलियों, नालियों की सफाई की गई। संक्रमण काल में सफाई का विशेष महत्व है। कोविड प्रोटोकाल का पालन व सफाई की बदौलत ही लोग खतरनाक वायरस की चपेट में आने से बच सकते हैं। ऐसे में प्रशासन सफाई पर ज्यादा जोर दे रहा है। साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा। -------------------------------

वाहन न मिलने से राहगीरों को परेशानी

कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान सवारी वाहनों का आवागमन ठप रहा। इससे गैर जनपदों व प्रांतों से आने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सवारी वाहन के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। सवारी वाहन न मिलने पर पैदल ही घर तक के सफर पर निकल पड़े। ----

हाईवे पर मालवाहकों का आवागमन रहा जारी

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोरोना क‌र्फ्यू का असर कम रहा। भारी वाहन और ट्रक बेरोकटोक आवागमन करते रहे। हालांकि चार व दो पहिया वाहन नहीं दिखे। ऐसे में हाईवे पर भी सन्नाटे का आलम रहा। बीच-बीच में गुजरने वाले ट्रक सन्नाटा तोड़ते रहे।

chat bot
आपका साथी