जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें

वनांचल अभी तक कोरोना संक्रमण से वंचित रहा। पर बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन कर्मचारियों व बसौली डुमरिया गांव के दो रहवासियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही लोगों में खलबली मच गई। बसौली व डुमरिया गांव को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:29 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:04 AM (IST)
जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें
जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : वनांचल अभी तक कोरोना संक्रमण से वंचित रहा पर बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन कर्मचारियों व बसौली, डुमरिया गांव के दो रहवासियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही ग्रामीणों में खलबली मच गई। बसौली व डुमरिया गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर गांव में जाने वाले प्रमुख रास्तों पर बांस बल्ली लगाकर बैरेकेडिग कर दी गई। वहीं सीएससी पर ताला लगा दिया गया। बीडीओ सुदामा यादव ने संबंधित गांव की गलियों को सैनिटाइज व डीडीटी का छिड़काव करने के साथ ही बस्ती के चारों तरफ बैरिकेडिग करने का निर्देश दिया। कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि संक्रमण को रोका जा सके। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन एएनम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्साधीक्षक डा. अवधेश पटेल ने ओपीडी सेवा बंद करा दिया। इससे इलाज कराने आए मरीज हलकान रहे।

chat bot
आपका साथी