ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी

ठंड के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी है। ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। इससे रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। वहीं कइयों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया। इसके चलते यात्रियों को ठंड में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:04 AM (IST)
ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी
ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : ठंड के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी है। ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। इससे रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। वहीं कइयों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया। इसके चलते यात्रियों को ठंड में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अप की तरफ जाने वाले 12301 कोलकाता एक्सप्रेस दो घंटे, 12313 सियालदह एक्सप्रेस तीन घंटे, 22823 भुवनेश्वर एक्सप्रेस तीन घंटे, 12259 सियालदह-देहदरादून एक्सप्रेस दो घंटे और डाउन की तरफ जाने वाली 15631 बाडमेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पांच घंटे, 12302 कोलकाता एक्सप्रेस सात घंटे, 12314 सियालदह एक्सप्रेस सात घंटे, 22812 भुवनेश्वर एक्सप्रेस सात घंटे, 22406 भागलपुर-गरीबरथ एक्सप्रेस पांच घंटे, 12316 अनन्या एक्सप्रेस चार घंटे, 12368 विक्रमशीला एक्सप्रेस तीन घंटे, 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस तीन घंटे, 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस तीन घंटे, 12260 सियालदह-दूरंतो एक्सप्रेस छह घंटे, 12818 झारखंड एक्सप्रेस 11 घंटे, 20802 मगध एक्सप्रेस 11 घंटे, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सात घंटे, 15956 ब्रह्मपुत्र मेल नौ घंटे, 14020 अगरतल्ला-सुंदरी एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से जंक्शन पर पहुंची।

chat bot
आपका साथी