बनेंगे कंटेनमेंट जोन, पाजिटिव मरीज मिले तो सील होगा इलाका

जागरण संवाददाता चंदौली कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता दोबारा बढ़ गई है। पाजिटिव म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:17 PM (IST)
बनेंगे कंटेनमेंट जोन, पाजिटिव मरीज मिले तो सील होगा इलाका
बनेंगे कंटेनमेंट जोन, पाजिटिव मरीज मिले तो सील होगा इलाका

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता दोबारा बढ़ गई है। पाजिटिव मरीज मिलने पर अब 50 से 100 मीटर का दायरे को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए सील कर दिया जाएगा। वहीं नाइट क‌र्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में एएसपी व सीओ के साथ बैठक की। इस दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने और चुनाव में अशांति फैलाने वालों को लाल कार्ड जारी करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा, सब्जी मंडी व कस्बों में भीड़भाड़ रहती है। ऐसे इलाकों में सभी लोगों को मास्क लगाकर रहने और शारीरिक दूरी के पालन के लिए जागरूक किया जाए। पुलिस चट्टी-चौराहों पर लाउडस्पीकर के जरिए इसके बारे में लोगों को बताएं। दुकानों पर विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए। यदि इन स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं हुआ तो संक्रमण तेज हो सकता है। कहा, यदि कोई पाजिटिव मरीज मिला तो उसके घर के 50 से 100 मीटर के दायरे का इलाका सील कर दिया जाए। क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापारियों के साथ बैठक कर नाइट क‌र्फ्यू के पालन के लिए लोगों को प्रेरित करने में सहयोग की अपील करें। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर भी सतर्कता के निर्देश दिए। बोले, नामांकन स्थलों पर कोविड नियमों का पालन कराया जाए। अधिकतम तीन-चार लोग ही नामांकन करने के लिए आएं। जिले में संक्रमण को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है। ऐसे में यदि कोई प्रत्याशी जुलूस लेकर आता है तो उसे चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करें। पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखे। प्रत्याशी फेसबुक, व्हाट्सएप पर प्रचार-प्रसार का वीडियो अपलोड करते हैं। इसमें मास्क और शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है तो भी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधिकारी चुनाव में किसी का भी आतिथ्य स्वीकार न करें। मास्क दिखावे के लिए नहीं बल्कि महामारी से बचने के लिए चेहरे को अच्छी तरह से लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। एसपी ने क्षेत्राधिकारियों को लाल कार्ड दिया। चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालों को लाल कार्ड जारी करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी