अस्पताल भवन का निर्माण पूर्ण, कब होगा हस्तांतरित

जागरण संवाददाता कमालपुर (चंदौली) माधोपुर गांव में लाखों रुपये खर्च कराया बनाया गया राजकीय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:37 PM (IST)
अस्पताल भवन का निर्माण पूर्ण, कब होगा हस्तांतरित
अस्पताल भवन का निर्माण पूर्ण, कब होगा हस्तांतरित

जागरण संवाददाता, कमालपुर (चंदौली) : माधोपुर गांव में लाखों रुपये खर्च कराया बनाया गया राजकीय पशु चिकित्सालय शो पीस बन गया है। इससे पशुपालकों को चिकित्सालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पशुपालकों ने कई बार प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन अस्पताल का संचालन नहीं कराया गया। प्रदेश सरकार की ओर से 82 लाख रुपये खर्च कर चिकित्सालय का निर्माण कराया गया था, ताकि पशुओं का इलाज हो सके।

विडंबना यह कि निर्माण इकाई की ओर से भवन बनाने के बाद पशु चिकित्सा विभाग को हस्तांतरित ही नहीं किया गया। पशुपालक कपिलदेव यादव,पंचम यादव, श्रीनाथ यादव,कृपाशंकर जायसवाल आदि ने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते अस्पताल का संचालन नहीं हो पा रहा है। चेताया की शीघ्र अस्पताल का संचालन नहीं कराया गया तो आंदोलन को बाध्य होंगे।

जिला पशु चिकित्साधिकारी एसपी पांडेय ने कहा कि अस्पताल पूर्ण रूप से बन गया है। निर्माण इकाई द्वारा सुपुर्द नहीं किया गया है। इससे आगे का कार्य रूका है। शासन को पत्र लिखकर अस्पताल संचालित कराने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी