निर्माण में गड़बड़ी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रुकवाया काम

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को बयापुर म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:49 PM (IST)
निर्माण में गड़बड़ी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रुकवाया काम
निर्माण में गड़बड़ी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रुकवाया काम

जागरण संवाददाता, वनगावां (चंदौली) : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को बयापुर में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका हाईस्कूल का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने व मानक के विपरीत कार्य होने पर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों की फोन कर क्लास लगाई और काम रुकवा दिया। कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा।

शहाबगंज विकास खंड के बयापुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को उच्चीकृत कर हाईस्कूल कर दिया गया है। यहां 100 छात्राओं के लिए आवासीय भवन, क्लास रूम, प्रयोगशाला, प्रधानाचार्य कक्ष आदि का निर्माण कराया जा रहा। इसमें मानक व गुणवत्ता की अनदेखी करने की शिकायतें जिला प्रशासन को मिली थीं। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम चकिया ने स्थलीय अवलोकन किया। उन्होंने कार्य कर रहे श्रमिकों व राजगीर से पूछताछ की और ग्रामीणों से निर्माण कार्य के बाबत जानकारी ली। बताया जांच में अनियमितता मिली। दोयम दर्जे से भी खराब ईटें प्रयुक्त होती मिलीं हैं। नींव की खोदाई मानक से कम हुई है। बाहरी संरचना में पिलर व बीम नहीं लगाया गया और नींव का कार्य पूरा दिखा दिया है। सीमेंट की गुणवत्ता मानक के विपरीत मिली है। कार्य स्थल पर कार्यदाई संस्था या ठेकेदार के उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा निर्माण कार्य मानक के अनुरूप ही होगा। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी