कांग्रेसियों ने दूसरे दिन भी निकाली प्रभातफेरी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी परशुरामपुर, सिकटियां, प्लांट डिपो का भ्रमण की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 06:54 PM (IST)
कांग्रेसियों ने दूसरे दिन भी निकाली प्रभातफेरी
कांग्रेसियों ने दूसरे दिन भी निकाली प्रभातफेरी

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी परशुरामपुर, सिकटियां, प्लांट डिपो का भ्रमण की। कांग्रेसजनों ने रेलवे इंटर कालेज स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी फिर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि आज देश सांप्रदायिकता, आतंकवाद आदि समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसी विषम परिस्थितियों में सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को आदर्श मानकर उनके सत्य, अ¨हसा और बंधुत्व के सिद्धांतों को अपनाकर ही देश में खुशहाली, तरक्की और भाईचारा पैदा किया जा सकता है। नवीन पांडेय, कन्हैया केशरी, नंदगोपाल ¨सह, विजय कुमार गुप्ता, शाहिद तौसिफ, मेवालाल पटेल, अभिषेक पाल, तेजप्रकाश मल्लिक, फैयाज, बृजेश शर्मा, डा. रमेश कुमार, भगवान दास, महताब आलम, दाऊ केशरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी