खेल मैदान होने के बाद भी नहीं कराई जाती प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) खेलकूद को प्रोत्साहन देने के लिए बने क्रीड़ा स्थल विभागीय उप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:17 PM (IST)
खेल मैदान होने के बाद भी नहीं कराई जाती प्रतियोगिता
खेल मैदान होने के बाद भी नहीं कराई जाती प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : खेलकूद को प्रोत्साहन देने के लिए बने क्रीड़ा स्थल विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं। बात कर रहे हैं हेतिमपुर स्थित क्रीड़ा स्थल की। झूले सहित अन्य उपकरण मरम्मत व रंगरोगन के अभाव में जंग खा रहे हैं। गंदगी से पटे पड़े क्रीड़ा स्थल की ओर लोग भूल कर भी नहीं जाते हैं। खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई योजनाएं बनाकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही लेकिन विभागीय उपेक्षा के चलते योजनाएं धरातल पर पहुंचने के पूर्व ही दम तोड़ दे रही हैं।

हेतिमपुर स्थित जागेश्वरनाथ धाम के पास पांच बीघे में खेल मैदान की भूमि है। तत्कालीन मुख्य मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्ष 2001 में विशेष पैकेज के तहत दस लाख रुपये की धनराशि आवंटित खेल मैदान के कायाकल्प का निर्देश दिया था। उक्त धनराशि से वालीबाल के लिए लोहे की पाइप समेत झूला व अन्य खेल उपकरण लगाए गए लेकिन निर्माण कार्य के बाद से आज तक इन खेल सामग्रियों की मरम्मत कराने की जहमत ग्राम पंचायत सहित विभाग के अधिकारी नहीं उठाई। नतीजा यह रहा कि खेल सामग्री अंतिम सांसें लेने लगी है। खेल विभाग ने क्षेत्र की अनदेखी की

खेल मैदान की भूमि ऊबड़ खाबड़ होने से भूलकर भी युवा खेल विभाग ब्लाक स्तरीय खेल कूद का आयोजन नहीं कराता। आरोप है कि विभाग द्वारा खेलकूद के आयोजन विद्यालय परिसर में कराकर कार्यों की इतिश्री कर ली जाती है। कमोवेश यही स्थिति युवक मंगल दल की है। ग्राम पंचायतों में युवक मंगल दल का गठन किया गया। ग्राम पंचायत निधि में गठित युवक मंगल दल की समितियों के लिए 10 हजार रुपये प्रति वर्ष अवमुक्त होता है लेकिन जमीनी तौर पर देखा जाए तो किसी भी ग्राम पंचायत में समिति का संचालन व खेल कूद के सामानों की खरीदारी नहीं होती। मैदान की भूमि पर कब्जा

क्रीड़ा स्थल की भूमि पर कब्जा होने लगा है। समय रहते जनहित में भूमि की ओर तहसील प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो अवैध कब्जेधारकों का मनोबल बढ़ने लगेगा। लोग मैदान तक अतिक्रमण कर चुके हैं। झोपड़ी लगाने के साथ पक्के मकान तक बनवा रहे हैं।

-------------------------

वर्जन

क्रीडा स्थल को ठीक कराया जाएगा। यहां अवैध कब्जे की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

फूलचंद, तहसीलदार,चकिया

chat bot
आपका साथी