आमजन को लगा कोरोना का टीका, दिखी उदासीनता

कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण सोमवार को शुरू हुआ। इसके लि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:55 PM (IST)
आमजन को लगा कोरोना का टीका, दिखी उदासीनता
आमजन को लगा कोरोना का टीका, दिखी उदासीनता

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण सोमवार को शुरू हुआ। इसके लिए जिले में दो केंद्र बनाए गए थे। हालांकि 200 के लक्ष्य के सापेक्ष महज 80 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। खासतौर से निजी अस्पताल में पैसे देकर टीका लगवाने में लोगों की दिलचस्पी नहीं दिखी। इक्का-दुक्का लोग ही बूथों पर पहुंचे। इससे लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका।

शासन की मंशा के अनुरूप पहले चरण में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन लगी। तीसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गों व 45 से 59 साल के बीच की आयु वाले गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिले में ऐसे पौने दो लाख लोगों को चिह्नित किया गया है। टीकाकरण के लिए जिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विग और डाक्टर आरडी मेमोरियल अस्पताल में बूथ बनाए गए थे। टीकाकरण की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हुई। शाम पांच बजे तक 200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि 80 लोगों ने ही कोरोना की वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण के लिए बूथों पर दो सत्र आयोजित किए गए थे। यह क्रम आगे भी चलता रहेगा। शासन ने एक पखवारे में चिह्नित लोगों का टीकाकरण पूर्ण कराने का निर्देश दिया है, लेकिन जिले में जागरूकता का अभाव है। खासतौर से लोग निजी अस्पताल में बूथों पर 250 रुपये देकर कोविड वैक्सीन लगवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इसके चलते लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है। प्रतिरक्षित किए गए लोगों को 28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। इसके पूर्व उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर सूचना दी जाएगी। टीकाकरण के पहले कोविन एप पर हुआ पंजीकरण

आजमन के टीकाकरण के दौरान पूरी सावधानी बरती गई। बूथों पर पहुंचने वाले लाभार्थियों का पहले कोविन एप्लिकेशन पर पंजीकरण किया गया। इसके बाद पहचान पत्र से आयु का मिलान कर टीकाकरण के लिए एक-एक कर अंदर भेजा गया। वैक्सीन लगने के बाद आधे घंटे तक अलग कक्ष में चिकित्सकों की निगरानी में भी रखा गया। हालांकि जिले में टीकाकरण के बाद किसी के बीमार पड़ने की सूचना नहीं मिली। सभी लोग स्वस्थ रहे। ऐसे में उन्हें घर जाने दिया गया। एडीशनल सीएमओ डॉ. डीके सिंह ने बताया कि टीकाकरण में पूरी सावधानी बरती जा रही है। एप पर खुद कराएं पंजीकरण व लगवाएं टीका

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीपी द्विवेदी ने लोगों से बेझिझक कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा लाभार्थी खुद कोविन एप्लिकेशन पर पंजीकरण कराएं और बूथों पर पहुंचकर टीका लगवाएं। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है। कोरोना वायरस के लिए यह कवच बनेगी।

chat bot
आपका साथी