कमिश्नर व एमएलसी ने परखी तीसरी लहर से जंग की तैयारी

जागरण संवाददाता चंदौली मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और एमएलसी अरविद कुमार शर्मा ने सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:26 PM (IST)
कमिश्नर व एमएलसी ने परखी तीसरी लहर से जंग की तैयारी
कमिश्नर व एमएलसी ने परखी तीसरी लहर से जंग की तैयारी

जागरण संवाददाता, चंदौली : मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और एमएलसी अरविद कुमार शर्मा ने सोमवार को जिले का दौरा किया। कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर की तैयारी की बाबत चर्चा की। अस्पतालों में बाल रोग वार्ड बनाने, ग्रामीण इलाकों, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर स्क्रीनिग बढ़ाने के निर्देश दिए। आक्सीजन सिलेंडर व दवा की उपलब्धता के साथ ही शत-प्रतिशत संदिग्ध मरीजों में दवा का वितरण करने पर जोर दिया। डीएम ने जिले में पांच एल-टू अस्पतालों में 33 वेंटिलेटर व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

मंडलायुक्त ने कहा, जनपद में कोरोना के लक्षणयुक्त मरीजों को चिह्नित करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए। वहीं ऐसे मरीजों में दवा का वितरण जरूर किया जाए। ग्रामीण इलाकों में आरटीपीआर टेस्ट बढ़ाए जाएं। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में पहले से ही सभी तैयारी कर लें। बच्चों के इलाज के मद्देनजर अस्पतालों में पीड्रियाट्रिक वार्ड बनाए जाएं। यहां इलाज के लिए मुकम्मल इंतजाम किए जाएं। साथ ही बाल रोग विशेषज्ञों की भी तैनाती का खाका तैयार कर लें। बोले, सटीक और कारगर प्लान ही मददगार साबित होगा। ऐसे में सभी पहलुओं पर विचार कर योजना बनाएं। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को बीएचयू भेजकर प्रशिक्षण भी दिलाएं। ताकि मरीजों के इलाज में किसी तरह की परेशानी न होने पाए। एमएलसी ने कहा, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर स्क्रीनिग बढ़ाई जाए। बाहर से आने वालों पर पैनी नजर रखें। जिन मोहल्लों अथवा गांवों में संक्रमण अधिक है, वहां नियमित अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन कराया जाए। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि जिले में पांच एल-टू अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं। इनमें 33 वेंटिलेटर हैं। कोविड चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध हैं। आक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों की भी कोई कमी नहीं है। जिले में अब तक 9235 लोगों को मेडिकल किट का वितरण किया जा चुका है। इसके लिए तहसील स्तर पर टीम बनाई गई है। मुगलसराय विधायक साधना सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, एडीएम अतुल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या रामराज, एसीएमओ डाक्टर डीके सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी