जेसीबी से ढहाए कालोनाइजरों के कार्यालय

जागरण संवाददाता नियामताबाद (चंदौली) वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी सीबी दीक्षित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:20 PM (IST)
जेसीबी से ढहाए कालोनाइजरों के कार्यालय
जेसीबी से ढहाए कालोनाइजरों के कार्यालय

जागरण संवाददाता, नियामताबाद (चंदौली) : वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी सीबी दीक्षित के नेतृत्व में मंगलवार को पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र में अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उनके कार्यालय जेसीबी से ढहा दिए गए। इससे उनमें खलबली मच गई।

जोनल अधिकारी अधीनस्थों व पुलिस बल के साथ गोधना व काशीपुरा गांव के सिवान पहुंचे। लल्लन यादव व त्रिभुवन यादव द्वारा विकसित की जा रही कालोनी के कार्यालय पर ताला लटका था। अधिकारियों ने जेसीबी से कार्यालय को जमींदोज कर दिया। उसके बाद वीडीए टीम काशीपुरा के पास ही दूसरी कालोनी में पहुंची। वहां विकसित प्लाटों की बाउंड्रीवाल को गिरा दिया गया। जोनल अधिकारी ने बताया उक्त कालोनियां नक्शा व लेआउट पास कराए बिना ही अवैध तरीके से विकसित की जा रही हैं। कहा अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। रामनगर के जोनल अधिकारी देवचंद, जेई आरके सिंह, जेई अनिल सिघल, सुपरवाइजर रमेश यादव आदि मौजूद रहे। जानकारी के अभाव में फंस रहे गरीब

: कालोनाइजरों का इतना मन बढ़ गया कि पड़ाव, पीडीडीयू नगर, ताराजीवनपुर, गोधना, बबुरी रोड आदि स्थानों पर अवैध कालोनियां बसा रहे हैं। न वे इसका नक्शा पास करा रहे न ही ले आउट। इनके चक्कर में जरूरतमंद लोग फंस रहे हैं। वे शहर में मकान बनवाने के लालसा में पड़कर कालोनियों में प्लाट खरीद ले रहे हैं। इसके बाद वे जैसे ही बाउंड्री वाल बना रहे, अधिकारी आकर ढहा दे रहे हैं। वीडीए के अधिकारी भी क्षेत्र में न कोई जागरूकता कार्यक्रम चला रहे न ही उनका कहीं साइन बोर्ड दिखता है।

chat bot
आपका साथी