शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान

जागरण संवाददाता सैयदराजा (चंदौली) नगर के वार्ड सात नेहरू नगर स्थित एक कपड़े की दुकान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 03:54 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 03:54 PM (IST)
शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान
शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान

जागरण संवाददाता, सैयदराजा (चंदौली) : नगर के वार्ड सात नेहरू नगर स्थित एक कपड़े की दुकान में बुधवार की देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे दुकान में रखा हजारों रुपये मूल्य का कपड़ा जलकर नष्ट हो गया। दुकानदार दुकान बंद कर घर चले गए थे। आसपास के लोगों ने दुकान से धुंआ उठता देख अग्निशमन विभाग को सूचना दी। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदार ने बताया कि अगलगी की घटना में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।

पीडीडीयू नगर के रहने वाले बलविदर सिंह की नगर में कपड़े की दुकान है। दुकानदार बुधवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। रात 11 बजे दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ दी देर में दुकान से आग की लपटें और धुएं का गुबार उठने लगा। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना फोनकर फायर ब्रिगेड को दी। वहीं दुकानदार को भी अवगत कराया। फायरब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में एक घंटे से अधिक समय लग गया। तब तक दुकान में रखा कपड़ा जलकर नष्ट हो गया। घटना से दुकानदार अवाक है। बताया कि हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी है।

chat bot
आपका साथी