आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा
जागरण संवाददाता चंदौली सदर बीआरसी सभागार में गुरुवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इ
Publish Date:Thu, 21 Jan 2021 09:17 PM (IST) Author: Jagran
जागरण संवाददाता, चंदौली : सदर बीआरसी सभागार में गुरुवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें बीएलटी (ब्लाक लेबल ट्रेनर्स) को प्रशिक्षण दिया गया। बीएलटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाएंगे। बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने के लिए चार से पांच साल तक के बच्चे आते हैं। ऐसे में उन्हें सही ढंग से पढ़ाना जरूरी है। यहीं से शिक्षा की नीव मजबूत होती है। पूर्व प्राथमिक स्तर पर लापरवाही हुई तो बच्चों का भविष्य चौपट हो जाएगा। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद में 40 बीएलटी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।