खेलकूद में बच्चों ने दिखाई मेधा, दर्शकदीर्घा में जमें रहे बच्चे

विकास खंड दो न्यापंचातों बरहनी कंमहरीयां के परीषदीय विद्यालयों के बच्चों का शनिवार को खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 12:35 AM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 12:35 AM (IST)
खेलकूद में बच्चों ने दिखाई मेधा, दर्शकदीर्घा में जमें रहे बच्चे
खेलकूद में बच्चों ने दिखाई मेधा, दर्शकदीर्घा में जमें रहे बच्चे

जागरण संवाददाता चंदौली : विकास खंड दो न्याय पंचायतों बरहनी एवं कंमहरिया के परिषदीय विद्यालयों में शनिवार को खेल कूद प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाए। प्रथम, द्वितीय, स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किए। बच्चों को पुरस्कृत किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता देखने के लिए बच्चों की भीड़ उमड़ी थी। परिषदीय विद्यालयों में नयापंचात स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता हुई। बरहनी न्याय पंचायत के 11 प्राथमिक एवं तीन उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता कबड्डी, दौड़ आदि की हुई। बरहनी में बालक वर्ग प्राथमिक में 50 मीटर दौड़ में रविकांत महुजी प्रथम, सुजीत कुमार रामपुर द्वितीय, 100 मीटर में रितेश कुमार प्रथम, सनीदेवल हरीपुर द्वितीय, 200 एवं 400 मीटर में आकाश हरीपुर प्रथम ,बैजू यादव द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग प्राथमिक में दौड़ 50मीटर आशा पांडेय अमड़ा प्रथम, निधि द्वितीय, 100 मीटर सुनीता महुजी प्रथम, आशा पांडेय अमड़ा द्वितीय, 200 एवं 400 मीटर में सुनीता महुजी प्रथम, निधि द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय में बालक वर्ग में 100 मीटर श्लोक कुमार महुजी प्रथम, शनि कुमार खुरहट द्वितीय, 200 एवं 400 मीटर में श्लोक कुमार महुजी प्रथम मनीष कुमार खुरहट द्वितीय रहे।बालिका वर्ग में अर्चिता खुरहट प्रथम, रबिता बरहनी द्वितीय, 200 एवं 400 में अर्चिता खुरहट प्रथम, सिमरन महुजी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कब्बडी बालिका वर्ग बरहनी प्रथम एवं खुरहट द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कब्ड्डी प्राथमिक महुजी प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी राकेश कुमार ¨सह ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। विजेता उपविजेता को कापी प्लेट देकर पुरस्कृत किये।

chat bot
आपका साथी