गरीब की गृहस्थी चलाने को प्रधानों ने की आर्थिक मदद

गरीब की गृहस्थी चलाने को प्रधानों ने की आर्थिक मदद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:18 PM (IST)
गरीब की गृहस्थी चलाने को प्रधानों ने की आर्थिक मदद
गरीब की गृहस्थी चलाने को प्रधानों ने की आर्थिक मदद

जासं, चंदौली : बरहनी ब्लाक के ग्राम प्रधानों के आर्थिक सहयोग से 70 हजार रुपये दो गरीब नवविवाहितों को चेक के जरिए उपलब्ध कराया गया। शुक्रवार को एनआरएलएम कार्यालय में जिला समन्वयक एमपी चौबे ने लाभार्थियों को 35-35 हजार रुपये का चेक सौंपा। गरीब वर्ग की युवतियों की शादी विगत मार्च माह में प्रधानों ने ही सहयोग राशि एकत्र कर कराई थी।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विगत 21 मार्च को बरहनी ब्लाक में 47 जोड़ों की शादी कराई गई थी। दो युवतियां ऐसी भी थी जिनका नाम सूची में शामिल नहीं था। इसमें नौबतपुर निवासी अनुसूचित जाति की सीता और देवकली की पिछड़ा वर्ग की रानी शामिल थीं। जिला समन्वयक एमपी चौबे की पहल पर ग्राम प्रधानों ने आर्थिक सहयोग कर कर दोनों की शादी उसी मंडप में करा दी। बरात में शामिल लोगों का स्वागत सत्कार करने के साथ आवश्यकतानुसार जरूरी सामान भी मुहैया कराया। गरीब नवविवाहितों की गृहस्थी में कोई रुकावट न आए इसके लिए ग्राम प्रधानों ने आपसी सहयोग से 70 हजार रुपये इकट्ठा किए। शुक्रवार को एनआरएलएम जिला समन्वयक एमपी चौबे ने 35-35 हजार रुपये का चेक दंपती को सौंपा। कहा आगे भी पात्रता के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इस दौरान प्रधान संघ बरहनी ब्लाक के अध्यक्ष दुखहरन राय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी