सरकारी आवास में वसूली का आरोप

धानापुर विकास खंड के कवलपुरा गांव की महिलाओं ने प्रधान प्रतिनिधि पर आवास और भूमि आवंटन के नाम पर आर्थिक वसूली का आरोप लगाया है। सोमवार को महिलाओं ने उसकी मनमानी के खिलाफ विरोध जताया। अंत में एसडीएम के नाम से ज्ञापन देकर मामले की जांच कराने की मांग उठाई। उधर प्रधान प्रतिनिधि के ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 07:39 PM (IST)
सरकारी आवास में वसूली का आरोप
सरकारी आवास में वसूली का आरोप

जासं, सकलडीहा (चंदौली) :   धानापुर विकास खंड के कवलपुरा गांव की महिलाओं ने सोमवार को पंचायत प्रतिनिधि पर आवास और भूमि आवंटन के नाम पर धन वसूली का आरोप लगाया। महिलाओं ने मनमानी के खिलाफ विरोध जताया। एसडीएम को पत्रक सौंप जांच कराने की मांग की। हालांकि पंचायत प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताया।

ग्रामीणों ने चेताया कि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होंगे। आशा देवी, मंजू, नीतू, मीना, बसंती आदि ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी