सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित, झूमे छात्र

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम शनिवार को घोषित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:35 PM (IST)
सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित, झूमे छात्र
सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित, झूमे छात्र

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। कोरोना काल के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। हालांकि शासन के निर्देश पर विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन व छमाही के अंकों के आधार पर बोर्ड ने परिणाम तैयार किया। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र विद्यालय पहुंचे और गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। सनबीम स्कूल के 57 छात्र छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। विज्ञान वर्ग के छात्र गौरव सिंह ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम प्राप्त किया। वहीं विज्ञान वर्ग में ही 98.2 प्रतिशत से मनामी दास दूसरे और वाणिज्य में 97.6 अंक से गुंचिता श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा कला वर्ग में आर्यांशी व कामर्स में शिवम अग्रवाल ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किया। जीव विज्ञान में स्नेहल कुमार ने 97 प्रतिशत अंक मिले। विद्यालय की सेक्रेटरी यदुराज कानूडिया व डायरेक्टर श्वेता कानूडिया ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य सीके पालित, स्मृति खन्ना, रामप्रताप सिंह, संजीव भूषण सिन्हा, आनंद पाठक ने प्रसन्नता जताई। वहीं एसआरबी पब्लिक स्कूल के रूद्र प्रताप सिंह ने 93.80, अभिमन्यू त्यागी ने 93.80, हर्ष यादव ने 93.40, शंकर राजीव ने 92.40, नेहा सिंह ने 91.80 अंक हासिल किया। एसजी के 20 छात्रों को मिले 90 प्रतिशत

एसजी पब्लिक स्कूल में 231 छात्र छात्राओं में से 20 छात्रों ने 90 प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग की आभा मौर्या, पार्थ जायसवाल व वाणिज्य वर्ग की खुशी मौर्या व मुस्कान कुमारी को 96 प्रतिशत अंक मिले। विज्ञान वर्ग के अभी वर्मा, श्रेष्ठी श्रीवास्तव, कृष्ण यशस्वी व वाणिज्य वर्ग की खुशी यादव, सहाना परवीन को 95.6 प्रतिशत मिले। विद्यालय के 108 बच्चे उत्तीर्ण हुए। जबकि 204 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने बधाई दी। एलपीएस के शिवम विद्यालय में अव्वल

लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के शिवम अग्रवाल ने कामर्स में 95.6, विज्ञान वर्ग में मोहम्मद वकार, शोभित कुमार, रेशू यादव ने 92.8, वर्षा ने कामर्स में 92, विज्ञान में अदिति यादव ने 92.8, प्रिस पांडेय 91.8, श्रेया सिंह ने 91.2, त्रिलोकीनाथ यादव ने 91, अंकित यादव, शरेजाल जायसवाल व विराज कुशवाहा ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। पड़ाव स्थित सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर में ख्याति ग्वाल ने कामर्स में 95.6, सलोनी साहनी ने विज्ञान में 95.2, समा परवानी ने कामर्स में 94.8, सना परवानी ने विज्ञान में 94.8, ज्ञाशु रहमान ने विज्ञान में 94.8, हीब सेहजाद ने विज्ञान में 94.6, मुलैका ने कामर्स में 94.2, मंतशा खानम ने विज्ञान में 93.4, प्रियंका गुप्ता ने विज्ञान में 93, आइशा अंसरिया ने कामर्स में 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार : सीबीएसई पैटर्न पर आधारित इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम सिकंदरपुर स्वर्गीय रामविलास शिक्षण संस्थान (एसआरवीएस) का शत प्रतिशत रहा। संस्थान के छात्र गौरव सिंह, सुजय पांडेय, अनंत, अंजलि चौहान, अभिनव सिंह, उन्नति जायसवाल, पियुष, वर्तिका राय, अश्वनी सिंह सहित दर्जनों छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। संस्थान के प्रबंध निदेशक छत्रबली सिंह, सहायक प्रबंधक श्याम जी सिंह,निदेशक सरिता सिंह व प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार ने अव्वल छात्रों को बधाई दी। कमती कला गांव स्थित महर्षि अरविद शिक्षण संस्थान का भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर निदेशक अरविद पांडेय ने छात्रों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी