वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले सात पर मुकदमा

जागरण संवाददाता नौगढ़ (चंदौली) आरक्षित वन भूमि पर चिकनी गांव में वनस्पतियों को नष्ट करने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:41 PM (IST)
वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले सात पर मुकदमा
वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले सात पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : आरक्षित वन भूमि पर चिकनी गांव में वनस्पतियों को नष्ट करने व जमीन पर कब्जा करने वाले सात लोगों पर शनिवार को चकरघट्टा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। डीएफओ दिनेश सिंह के निर्देश विभाग ने यह कार्रवाई की। काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर अंतर्गत मझगांई रेंज के चिकनी बीट में कब्जा होने की शिकायत पर वन विभाग की टीम चिकनी में पहुंची। वहां 2014-15 में लगाए गए प्लांटेशन की जमीन पर कब्जा मिला।

प्रभाग के मझगांई रेंज में सामाजिक वानिकी योजना से 10 वर्ष पूर्व वन विभाग ने गहिला कंपार्टमेंट दो के चिकनी बीट में प्लांटेशन कराया था। कुछ दिनों से दो दर्जन से अधिक की संख्या में लोगों ने यहां लगाए गए पौधों को नष्ट कर दिया और बोना नाली को भी पाट दिया था। सूचना मिलते ही दोपहर में रेंज के वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान, वन दारोगा वीरेंद्र पांडेय, वनरक्षक प्रसिद्ध, सद्गुरु वर्मा, महेंद्र चौहान, राजकुमार वाचर समेत अन्य वनकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे। वन विभाग के दल बल को देखकर अतिक्रमणकारी भाग खड़े हुए। भाग रहे नरसिंह को वन कर्मियों ने पकड़ लिया और रेंज कार्यालय ले आए। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस मामले में मौके से फरार हुए बिदेश्वरी, मुरली, लालबरत, बचउ, रामबचन, राम दुलारे समेत सात लोगों पर मुकदमा हुआ है।

chat bot
आपका साथी