नौदर कोटेदार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

सकलडीहा (चंदौली) चहनियां ब्लाक के नौदर गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को पूर्ति अधिकारी ने बलुआ थाने में कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:09 PM (IST)
नौदर कोटेदार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
नौदर कोटेदार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : चहनियां ब्लाक के नौदर गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को पूर्ति अधिकारी ने बलुआ थाने में कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कार्रवाई से कोटेदारों में खलबली मच गई।

नौदर गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को कोटेदार के खिलाफ तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था। आरोप लगाया कि पिछले दो माह से उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। कार्रवाई की मांग करते हुए सक्षम अधिकारी को पत्रक सौंपा। शुक्रवार को पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी, केके मिश्रा व नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी नौदर गांव पहुंचे। कोटे की दुकान का स्टाक मिलाने पर खाद्यान्न कम पाया गया। ग्रामीणों के बयान के दौरान जांच में यह पाया गया कि कोटेदार द्वारा 134 बोरी खाद्यान्न की कालाबाजारी की गई है। अधिकारियों ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

chat bot
आपका साथी